पाक-अफगान सीमा पर खुला एक और व्यापार टर्मिनल

- पाक-अफगान सीमा पर खुला एक और व्यापार टर्मिनल
काबुल, 17 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में व्यापार के लिए एक और टर्मिनल खोला, एक रिपोर्ट में गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री जाम कमाल खान एलियानी ने बुधवार को बदिनी के सीमावर्ती इलाके में व्यापार टर्मिनल का उद्घाटन किया।
व्यापार समुदाय, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एंड इंपोर्टर्स एंड एक्सपोर्टर्स ने लंबे समय से बदिनी में दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए एक नया टर्मिनल खोलने की मांग की थी। यह मांग इसलिए की जा रही थी कि क्योंकि अफगान ट्रांसिट ट्रेड, आयात और निर्यात एवं अफगानिस्तान में तैनात अमेरिकी सैनिकों के लिए नाटो की आपूर्ति के कारण चमन प्रवेश द्वार अति व्यस्त था।
समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री एलियानी ने कहा कि बलूचिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में नए ट्रेड टर्मिनल और बाजारों की स्थापना से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एकेके/एएनएम
Created On :   17 Sept 2020 4:01 PM IST