सीमा पार करने वाले इजरायली व्यक्ति को सेना ने भेजा स्वदेश
डिजिटल डेस्क, यरुशलम। बीते कुछ हफ्ते पहले लेबनान में सीमा पार करने वाले एक इजरायली नागरिक को स्वदेश भेज दिया गया है। ये जानकारी इजरायल की सेना ने दी।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा आईडीएफ (इजराइल रक्षा बल) के सैनिकों ने यूनिफिल (लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल) और इजरायली सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक संयुक्त अभियान किया, जिसमें एक इजरायली नागरिक को लौटाया गया, जो कुछ हफ्ते पहले लेबनान में ब्लू लाइन पार कर गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली नागरिक को गुरुवार को इजरायल की उत्तरी सीमा पर रोश हनीक्रा क्रॉसिंग पर लौटा दिया गया।
बयान में कहा गया है कि दक्षिणी इजरायल के नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र से 25 वर्षीय व्यक्ति ने स्वेच्छा और जानबूझकर लेबनान के क्षेत्र में प्रवेश किया। इजरायली सेना के प्रवक्ता रैन कोचव ने हिब्रू भाषा के हारेत्ज अखबार को बताया कि वह व्यक्ति जाहिर तौर पर लेबनान में ईरान समर्थित सैन्य समूह और पार्टी हिज्बुल्लाह में शामिल होना चाहता था।
कोचव ने कहा कि सीमा पार करने के तुरंत बाद लेबनानी बलों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए ले जाया गया। इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने दावा किया कि उस व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है। इजरायल और लेबनान के राजनयिक संबंध नहीं हैं और इजरायली कानून अपने नागरिकों को लेबनान की यात्रा करने से रोकता है।
(आईएएनएस)
Created On :   31 Dec 2021 9:00 AM IST