पंजाब में आतंकी हमले के अलर्ट को गंभीरता से ले भगवंत मान सरकार : तरुण चुग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने राज्य की भगवंत मान सरकार से पंजाब में आतंकी हमले के अलर्ट को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
चुग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पिछले कई वर्षों से कुछ ताकतें पंजाब के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रही है और जबसे राज्य में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार सत्ता में आई है, ऐसी ताकतों का बल मिल गया है। चुग ने तल्ख शब्दों में कहा कि यह सरकार ( मान सरकार) निकम्मी, नासमझ,गैर जिम्मेदार, गैर तजुबेर्कार और असंवेदनशील सरकार है।
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सत्ता में आने के 9 महीने बाद भी आप सरकार ने या अरविंद केजरीवाल ने सिख फॉर जस्टिस के वीडियो में किए गए दावे का खंडन नहीं किया कि उनकी सरकार के गठन में टेरर फंडिंग का पैसा लगा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही हैं, आतंकी हमले हो रहे हैं, पुलिस असमंजस की स्थिति में है, राज्य में भय का वातावरण पैदा हो गया है, सभी तबके के लोग डरे हुए हैं और लोगों के पास लगातार फिरौती और रंगदारी के लिए फोन आ रहे हैं। गैंगस्टर और अपहरण उद्योग लगातार फल-फूल रहा है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब से निकलने और उनकी सुरक्षा को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए चुग ने कहा कि सरकार ने राहुल गांधी की यात्रा को पूरी सुरक्षा मुहैया करा रखी है और आगे भी सुरक्षा देंगे लेकिन जहां तक पंजाब में उनकी भारत जोड़ो यात्रा के जाने का सवाल है, वहां जनता को उनकी इस यात्रा में कोई इंटरेस्ट नहीं है और कोई भी उनकी यात्रा को गंभीरता से नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वेंटिलेटर पर है और राहुल गांधी ट्रेडमिल पर दौड़ रहे हैं। इससे कुछ नहीं होने वाला है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   30 Dec 2022 4:01 PM IST