बिहार : कोरोनावायरस के कारण विधानसभा के बजट सत्र में कटौती

Bihar: Legislative budget session cut due to coronavirus
बिहार : कोरोनावायरस के कारण विधानसभा के बजट सत्र में कटौती
बिहार : कोरोनावायरस के कारण विधानसभा के बजट सत्र में कटौती
हाईलाइट
  • बिहार : कोरोनावायरस के कारण विधानसभा के बजट सत्र में कटौती

पटना, 16 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के भय से बिहार विधानसभा के बजट सत्र के समयावधि में भी कटौती कर दी गई है। सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।

बिहार विधानसभा का बजट सत्र 31 मार्च तक निर्धारित था।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के कारण एहतियातन ऐसा निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सोमवार को ही पारित कर दिया जाएगा।

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए कई विधायक मास्क लगाकर पहुंचे।

इधर, इस निर्णय के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।

वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, इस मामले को लेकर विपक्ष गंभीर है, लेकिन सत्तापक्ष नहीं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बैठक कर रहे हैं तो प्रेम कुमार वाटर पार्क का उद्घाटन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, सरकार जैसा चाहे करे लेकिन जब सरकार विधायकों को सुरक्षित नहीं रख सकती तो आम लोगों के लिए क्या करेगी।

उन्होंने कहा, हमारी राय है कि सरकार अगर सत्र चला सकती है तो चलाना चाहिए। सरकार अस्पताल में डॉक्टरों की व्यवस्था करे। कोरोना से बचाव के लिए प्रचार करे और मास्क की आपूर्ति करे।

Created On :   16 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story