भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रविवार को कर्नाटक उम्मीदवारों की सूची पर लगेगी अंतिम मुहर
नई दिल्ली। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक रविवार को हो सकती है। इस बैठक में भाजपा कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगा सकती है। सबसे खास बात यह है कि राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे, इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) का शुभारंभ करेंगे और इसके साथ ही प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरे होने के स्मरणोत्सव कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली आकर शाम को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होकर राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर मंथन कर सकते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को सुबह और शुक्रवार को देर रात तक भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हुई मैराथन बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर विस्तार से मंथन किया गया। जेपी नड्डा और अमित शाह ने भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, कर्नाटक चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान, कर्नाटक प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील और कर्नाटक भाजपा कोर ग्रुप के अन्य नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर एक-एक सीट पर विस्तार से चर्चा की।
सूत्रों के मुताबिक, रविवार 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इस बैठक के बाद ही भाजपा अपने उमीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा की सभी 224 सीटों पर 10 मई को चुनाव होना है। दक्षिण भारत के अपने सबसे मजबूत गढ़ में भाजपा इस बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए 150 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में उतरने जा रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   8 April 2023 10:30 PM IST