बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'ये लोग गलती से आ गए तो बिहार में आतंक मचा देंगे', चिराग पासवान ने RJD पर बोला तीखा हमला

ये लोग गलती से आ गए तो बिहार में आतंक मचा देंगे, चिराग पासवान ने RJD पर बोला तीखा हमला
  • बिहार में 6 नवंबर को होने है विधानसभा चुनाव
  • चिराग पासवान ने आरजेडी पर जमकर साधा निशाना
  • केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी के बयान पर भी किया पलटवार

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। पहले चरण में गुरुवार को बिहार की 121 सीटों पर मतदान होंगे। इससे पहले मंगलवार को चुनाव प्रचार थम गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाना, गोली-बारूद, इस तरह की चीजों का इस्तेमाल करना आरजेडी के कल्चर में रहा है। ये वही 90 के दौर के हैं जिस जंगलराज की बात हम लोग करते है।

चिराग पासवान ने आरजेडी पर साधा निशाना

आरजेडी पर हमला करते हुए मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "इनकी सभाओं में देखिए कि किस तरह से हुड़दंग मचता है। सभाओं में किस तरह से अराजकता का माहौल रहता है। ये अपने आप में दर्शाता है कि इनकी सोच और कार्यशैली 90 के दशक वाली है। ये लोग ऐसे-ऐसे गाने को प्रोमोट कर रहे हैं… अभी तो सत्ता से दूर हैं। अगर ये लोग गलती से आ गए तो बिहार में आतंक मचा देंगे।"

यह भी पढ़े -पहले चरण के मतदान से पहले बिहार में हाई अलर्ट, डीजीपी विनय कुमार बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार

इस दौरान चिराग पासवान ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, "अगर आपको सेना में भी जाति के आधार पर विभाजन करना था तो करवा देते।।। आपको आज ये याद आ रहा? चुनाव में कई बार आप ऐसी बात बोलते हैं जिससे ध्रुवीकरण हो लेकिन हमेशा एक मर्यादा रखनी चाहिए। सेना एक ऐसा विषय है जिसको किसी भी राजनीति में किसी भी तरीके से कतई नहीं लाना चाहिए।"

Created On :   5 Nov 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story