बिहार विधानसभा चुनाव 2025: विश्वप्रसिद्ध पशु मेले के लिए प्रसिद्ध सोनपुर में अब तक मिश्रित चुनावी नतीजे रहें

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में सोनपुर विधानसभा सीट सारण जिले में आती है। 1951 में गठित सोनपुर में अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में मिश्रित नतीजे रहे हैं। कांग्रेस ने चार बार जीत हासिल की, कांग्रेस की आखिरी जीत 1972 में हुई थी। आरजेडी ने चार बार जीत दर्ज की है, जिनमें 2015 और 2020 की जीत शामिल है। बीजेपी, जनता दल और जनता पार्टी ने दो-दो बार तथा निर्दलीय, भाकपा और लोक दल ने एक-एक बार जीत हासिल की है। बीजेपी के लिए यहां जीतना यहां अभी भी संभावनाओं से भरी हुई है।
सोनपुर कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं का गवाह रही है, 1980 में लालू प्रसाद यादव ने यहां से पूर्व सीएम राम सुंदर दास को हराकर विधानसभा में प्रवेश किया। 1985 में जीत दोहराने के बाद, लालू ने मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट छोड़ दी, जिसे स्थानीय वोटर्स ने अपमान के रूप में देखा, इसका बदला उन्होंने 2010 में उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर लिया। इस चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी। इसके बाद लालू परिवार ने यहां से चुनाव नहीं लड़ा। 2015 और 2020 की जीत से यह कहा जा रहा है कि सोनपुर के मतदाता आरजेडी से फिर जुड़ गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में 11.09% अनुसूचित जाति और 5.30% मुस्लिम समुदाय वोटर्स है, सोनपुर मुख्यतः ग्रामीण है, जबकि शहरी मतदाता केवल 17.64% हैं।
शिक्षा,स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई की बेसिक सुविधाओं की कमी है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के चलते हजारों कीतादाद में लोग पलायन कर जाते है। पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है। क्षेत्र को हर साल मौसमी मार झेलनी पड़ती है। अपने विश्वप्रसिद्ध पशु मेला सोनपुर मेला के लिए प्रसिद्ध है, इसे सोनेपुर भी कहा जाता है। यह भारत का सबसे बड़ा पशु मेला है, जिसमें सजे-धजे हाथी और घोड़ा मेले की सबसे बड़ी खासियत हैं।
बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी, नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। आज 17 नवंबर को पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख है। दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही।
Created On :   5 Nov 2025 2:56 PM IST












