भाजपा ने निगम में रहते हुए बेमिसाल काम किए : आदेश गुप्ता

BJP did unmatched work while in corporation: Adesh Gupta
भाजपा ने निगम में रहते हुए बेमिसाल काम किए : आदेश गुप्ता
नई दिल्ली भाजपा ने निगम में रहते हुए बेमिसाल काम किए : आदेश गुप्ता
हाईलाइट
  • जल बोर्ड का ऑडिट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह बुधवार सुबह दस बजे झड़ौदा पुलिस स्टेशन के पास आएं और सुनें कि भाजपा ने निगम में कितने काम किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को यह भी बताना पड़ेगा कि उन्होंने अपने वादे क्यों पूरे नहीं किए?

गुप्ता ने कहा, क्यों केजरीवाल पहले मोहल्ला सभा से पूछकर शराब के ठेके खोलने की बात करते थे और अब हर गली मोहल्ले में ठेके खोल रहे थे। केजरीवाल को ये भी बताना पड़ेगा कि क्यों यमुना जी साफ नहीं हुई, क्यों अभी तक दिल्ली में प्रदूषण है, क्यों डीटीसी की बसें नहीं बढ़ीं, क्यों जल बोर्ड का ऑडिट नहीं करा रहे?

उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम में रहते हुए भाजपा ने दिल्ली में कूड़े से बिजली लगाने के चार प्लांट लगा दिए हैं, इनसे 100 मेगावाट बिजली बनाई जा रही है। दिल्ली नगर निगम में ऑनलाइन जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा ट्रेड लाइसेंस भी ऑनलाइन कर दिए हैं। भाजपा ने निगम में रहते हुए 100 से ज्यादा इंजीनियरों और 10 पार्षदों को भ्रष्टाचार के चलते निकाल बाहर कर दिया है, लेकिन आपने अपने मंत्री सत्येंद्र जैन को अभी तक जेल मंत्री बनाकर रखा हुआ है, जो आदमी करोड़ों रुपये की हेराफेरी में जेल में बंद है, उसे पद से ना हटाकर आप भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। केजरीवाल कहते हैं कि उन्हें गाली दी जा रही है, कोई उन्हें बताए कि लोकतंत्र में सवाल पूछना धर्म है और वो इसे गाली बताकर साहनूभूति पाना चाहते हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Nov 2022 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story