भाजपा ने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के जरिए सहयोगी और विपक्ष को दिए कई संकेत

BJP gave many signals to allies and opposition through United Front National Working Committee meeting
भाजपा ने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के जरिए सहयोगी और विपक्ष को दिए कई संकेत
बिहार भाजपा ने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के जरिए सहयोगी और विपक्ष को दिए कई संकेत
हाईलाइट
  • मेहनत और परिश्रम

डिजिटल डेस्क,  पटना। बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सफल आयोजन के जरिए पार्टी ने जहां अपनी ताकत का एहसास कराया वहीं कहा जा रहा है कि भाजपा ने अपनी सहयोगी पार्टी और विरोधियों को भी कई संदेश दे दिए।

इस बैठक के जरिए केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा ने एक बात साफ कर दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका रही है। कहा भी जाता है कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के बल पर ही दोबारा सत्ता में वापसी करने में सफल रही थी।

इस दौरान 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में चेहरे को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया कि 2024 में लोकसभा चुनाव और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

उन्होंने यह भी दावा कर दिया कि 2024 में पहले से अधिक लोकसभा सीटें जीत करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी फिर केन्द्र में सरकार बनाएगी।

भाजपा ने इस बैठक में उन तमाम अटकलों पर भी ब्रेक लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा और जदयू अब अलग-अलग नजर आ सकते हैं। शाह ने बैठक के दौरान यह साफ कर दिया कि भाजपा 2024 का लोक सभा चुनाव भी जदयू के साथ गठबंधन में लड़ेगी। भाजपा और जदयू गठबंधन 2025 में विधानसभा चुनाव भी साथ में लड़ेगा। हम सब एक साथ हैं, परस्पर प्रेम है और हमलोग एक साथ गठबंधन में ही चुनाव लड़ेंगे।

बैठक के जरिए विपक्ष को भाजपा ने यह भी संदेश दे दिया कि जदयू अभी भाजपा से अलग नहीं होने वाली है। उल्लेखनीय है कि मुख्य विपक्षी दल राजद के कई नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साथ आने का न्योता दे चुके हैं। इस बीच, इस बात की अटकलें भी लगाई जाने लगी थी कि जदयू राजद के साथ जा सकता है।

भाजपा ने संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में जिस तरह से पटना को झंडा, बैनरों से पाट दिया उसे लेकर भी भाजपा ने अपनी ताकत का एहसास कराया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकतार्ओं की पार्टी है और उनकी मेहनत और परिश्रम का यह परिणाम है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Aug 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story