इंटेलीजेंट ट्रांसलेट मैनेजमेंट सिस्टम का किया मुख्यमंत्री योगी ने निरीक्षण
डिजिटल डेस्क, नोएडा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईटीएमएस का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मौजूद सिस्टम की जानकारी ली। इस नेटवर्क में कुल 155 किलोमीटर डेडीकेटेड फाइबर नेटवर्क बनाया गया है। मुख्यमंत्री ने कमांड कंट्रोल रूम में आईसीसीसी इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। यहां पर डोर टू डोर कलेक्शन, मैकेनिकल स्विपिंग और मैन्युल स्विपिंग आदि की जानकारी ली।
आईटीएमएस के लिए इंफ्रास्ट्रक्च र का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें कई खूबियां है। जिनमें 84 चौराहों पर 1065 मल्टीडाइमेंशनल कैमरे लगाए जा चुके है। इन कैमरों को साफ्टवेयर के जरिए इंस्टाल किए जा चुका है। इसमें सीट बेल्ट, बाइक ट्रिपलिंग, बिना हेल्मेट, रेड लाइट जंप, ओवर स्पीड के अलावा और भी चालान है। पैनिक बटन जिसे दबाकर आप कंट्रोल रूम से सीधे बात कर सकते हैं। आईटीएमएस योजना के लिए शहर में 76 पोल्स लगाए गए हैं। इसमें चार भुजा वाले 272 केंटीलीवर, 20 गेंट्री , 102 जंक्शन बाक्स व 273 स्मार्ट जंक्शन बाक्स लगाए गए हैं। इसके अलावा 150 एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम व 22 साइन बोर्ड लगाए गए हैं। इससे किसी भी सड़क को ग्रीन कॉरिडोर में तब्दील किया जा सकता है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   12 Sept 2022 8:00 PM IST