- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Congress stuck on cabinet expansion, may play tribal CM's tactic more than BJP's glory day
राजस्थान: कैबिनेट विस्तार पर फंसी कांग्रेस, पंजाब की तर्ज पर चल सकती है बड़ी चाल, मिल सकती है किसी तीसरे को कमान!

हाईलाइट
- मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस की नई रणनीति
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात हुई। सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच की तनातनी इस कैबिनेट विस्तार में नजर आ सकती है। और गहलोत मंत्रिमंडल विस्तार गद्दी के गणित, गठजोड़ और अपनी अपनी ताकत दिखाने का मैदान बन सकता है। इससे पहले भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के रिश्ते सियासत की सुर्खियों में जगजाहिर हो चुके हैं। इस बीच अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 25 सीटों के हिसाब से कांग्रेस यहां आदिवासी मुखिया भी बना सकती है। जिसे बीजेपी के गौरव जनजातीय दिवस का तोड़ माना जा सकता है। वैसे राजस्थान में एससी एसटी आरक्षित सीट सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
विवाद से बचने का फॉर्मूला
गहलोत और पायलट गुट के कई विधायक मंत्री बनने की इच्छा रखते हैं, लेकिन सभी का नंबर आना संभव नहीं है। ऐसे में जिनको मंत्री नहीं बनाया जा सकेगा उन्हें बोर्ड, निगमों और स्वायत्त संस्थाओं में पद दिया जा सकता है। अशोक गहलोत को सचिन पायलट के समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की हिदायत दी गई है।
कैबिनेट विस्तार, विवाद की आशंका
गहलोत कैबिनेट विस्तार में विवाद की आशंका जताई जा रही है। खबरों के मुताबिक राजस्थान में 12 नवंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। कैबिनेट विस्तार एक बार फिर तकरार की जमीन बन रहा है। पायलट की चाहत मुख्यमंत्री बनने की है और गहलोत की कुर्सी नहीं छोड़ने की। साथ ही पायलट पूरी दमखम लगाए हुए हैं कि अपने समर्थित विधायकों को ज्यादा से ज्यादा मंत्रिमंडल में शामिल करवा सकें।
आलाकमान के पास तीन विकल्प
सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की बुधवार को दिल्ली में आलाकमान से हुई मुलाकात को राजस्थान के सियासी चश्में से देखा जा रहा है। कांग्रेस एक तरफ पंजाब और मध्यप्रदेश में बने हालातों को राजस्थान में नहीं देखना चाहती, इसलिए वह दोनों नेताओं को नाराज नहीं करना चाहेगी। कांग्रेस यहां दूध का जला दही को भी फूंक फूंक कर पीने की कहावत पर गौर करते हुए फैसले ले सकती है। कांग्रेस के पास तीन रास्ते है। पहला कांग्रेस सीएम गहलोत के नेतृत्व में ही रहे और पायलट को भरोसे में लेकर ज्यादा से ज्यादा पायलट समर्थक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दें, दूसरा यदि कांग्रेस सचिन को सीएम बनाती है तो गहलोत से सहमति लेनी होगी। अन्यथा गहलोत अमरिंदर भी बन सकती है और पार्टी से बगावत कर सकते हैं। वहीं यदि सचिन की आलाकमान ने फिर से अनदेखी की तो सचिन मध्यप्रदेश के सिंधिया की तरह राजस्थान के सिंधिया बन सकते है और पार्टी से हटकर बीजेपी में शामिल हो सकते है। कांग्रेस इस संकट से निकलने के लिए तीसरा रास्ता भी अपना सकती है हो सकता है पंजाब की तर्ज पर किसी तीसरे के हाथों में राजस्थान के मुखिया की गद्दी दे दें। क्योंकि राजस्थान के जातिगत समीकरण बड़े पेचीदा हैं। बीएसपी से कांग्रेस में आए विधायकों को ना जोड़े को कांग्रेस के पास यहा कोई ज्यादा बड़ा बहुमत नहीं है। बीजेपी एक तरफ जनजातीय गौरव दिवस बनाकर आदिवासी वोट को लुभावने का प्रयास करने जा रही है तो कहीं उसकी कटाक्ष में कांग्रेस राजस्थान में किसी आदिवासी को सीएम बना दें। इसका असर राजस्थान समेत कई आदिवासी बाहुल्य वाले प्रदेशो में कांग्रेस पार्टी को फायदा पहुंचा सकती है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
पटाखा दुर्घटना: राजस्थान में 11 वर्षीय बच्चे की मौत
उपचुनाव 2021: हिमाचल, राजस्थान में कांग्रेस, बंगाल में तृणमूल और पूर्वोत्तर में राजग का परचम लहराया
पोक्सो एक्ट : बच्चे से छेड़छाड़ मामले में राजस्थान जज, सिपाही निलंबित
आईपीएल: राजस्थान रॉयल्स ने बेन स्टोक्स को टीम में आगे भी बनाए रखने के संकेत दिए
राजस्थान : गहलोत का दिल्ली दौरा तय करेगा राजस्थान में सियासी बदलाव, क्या सियासी बढ़त बनाने में कामयाब होंगे सचिन !