- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Madhya Pradesh Assembly Election 2021: Counting of votes started in four seats
मध्यप्रदेश उपचुनाव: चार सीटों पर हुए मतदान की मतगणना हुई शुरू

हाईलाइट
- कौन मारेगा बाजी, किस की बनेगी धनतेरस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को हुए मतदान की मतगणना 2 नवंबर आज मंगलवार को शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों अपना अपना भरोसा जता रहै है कि चारों स्थानों पर उनके उम्मीदवारों की जीत होगी।प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जेाबट व पृथ्वीपुर के अलावा खंडवा संसदीय क्षेत्र में हुए उपचुनाव की मतगणना हो रही है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं।
पहले डाक मतपत्रों की गणना की जा रही है। मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो सभागार तय किए गए हैं, जहां सात-सात टेबिल लगाई हुई है। मतगणना स्थलों पर जिला पुलिस बल और अर्धसैनिक बल की तैनाती भारी मात्रा में की गई है।
इन चारों क्षेत्रों में 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। पृथ्वीपुर में 78, जोबट में 53 और रैगांव में 69 प्रतिशत वोट पड़े थे। वहीं खंडवा संसदीय क्षेत्र में लगभग 64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे। पिछले आम चुनाव की तुलना में सिर्फ जोबट विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां मतदान का प्रतिशत ज्यादा रहा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में आज!
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह 1 नवंबर को प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदोरिया भी होंगे सम्मिलित!
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस: मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर प्रातः रैली आयोजित होगी!
फ्यूल प्राइज: मध्य प्रदेश में पेट्रोल 121 रुपए के पार पहुंचा, डीजल के दाम भी 110 से ज्यादा
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: मध्य प्रदेश के निर्माण से जुड़ी है यह खास बातें, क्या आप जानते हैं ये दिलचस्प और अनसुने फैक्ट