जिम्मेदारी लेने से फिर बचे दिल्ली सीएम केजरीवाल! सिसोदिया के 18 विभागों का इस तरह कर सकते हैं बंटवारा, दो नए मंत्री मनाएं जाएंगे

Delhi CM Kejriwal avoided taking responsibility! Sisodias departments were divided
जिम्मेदारी लेने से फिर बचे दिल्ली सीएम केजरीवाल! सिसोदिया के 18 विभागों का इस तरह कर सकते हैं बंटवारा, दो नए मंत्री मनाएं जाएंगे
गिरफ्तारी, इस्तीफा और सियासत में गर्माहट जिम्मेदारी लेने से फिर बचे दिल्ली सीएम केजरीवाल! सिसोदिया के 18 विभागों का इस तरह कर सकते हैं बंटवारा, दो नए मंत्री मनाएं जाएंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद आप पार्टी के संस्थापक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि सीएम रहते केजरीवाल किसी भी विभाग को क्यों नहीं संभालते। सिसोदिया के पास शिक्षा, आबकारी विभाग के अलावा कुल 18 विभाग थे। सीएम केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के इस्तीफे के बाद 18 विभागों का बंटवारा कर दिया है। सिसोदिया के कुछ विभाग कैलाश गहलोत कुछ राजकुमार आनंद को मिलेंगे। दो नए मंत्री भी मनाएं जाएंगे।

सिसोदिया की आधी सरकार

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पास  शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग जैसे कुल 18 मंत्रालय थे।

आपको बता दें दिल्ली में केजरीवाल को छोड़कर आप सरकार में 6 मंत्री और हैं, इन सभी 6 मंत्रियों पर 33 विभागों की जिम्मेदारी हैं। शराब मामले में सीबीआई की गिरफ्त में आए डिप्टी सीएम सिसोदिया आधे से अधिक विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।  सिसोदिया के इस्तीफे के बाद इन विभागों का बंटवारा अन्य मंत्रियों में कर दिया है।  

केजरीवाल पर किसी भी विभाग कि जिम्मेदारी न होने को लेकर बीजेपी का कहना है कि जिम्मेदारी से बचने के डर से अरविंद केजरीवाल किसी भी विभाग को नहीं संभाल रहे हैं। हालांकि आप से जुड़े लोगों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पार्टी की नीतियों और पार्टी के विस्तार के लिए पूरे देश में लगातार सक्रिय रहते हैं। इस वजह से उनके पास किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं है।

संकट में फंसी आप की हाल ही स्थिति को लेकर राजनीतिक विश्लेषकों का मानना था कि केजरीवाल को फिलहाल इस कठिन परीक्षा में महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी उठानी पड़ सकती है। लेकिन केजरीवाल ने इस सोच से इतर अब भी कोई पद नहीं लिया और विभागों का बंटवारा अन्य मंत्रियों में कर दिया।

 

 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप पर निशाना साधा, कहा AAP भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही है। उनके मंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में हैं जिन्हें अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे। पद्म श्री देने की बात करते थे..इनके 11 लोग जेल में हैं।

 

Created On :   28 Feb 2023 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story