शिवसेना से बागी होकर शिंदे के साथ आए विधायकों में बढ़ रहा है असंतोष, संकट में पड़ सकती है शिंदे सरकार!

Dissatisfaction is rising among the MLAs who joined Shinde after rebelling from Shiv Sena, Shinde government may be in trouble
शिवसेना से बागी होकर शिंदे के साथ आए विधायकों में बढ़ रहा है असंतोष, संकट में पड़ सकती है शिंदे सरकार!
महाराष्ट्र सरकार संकट शिवसेना से बागी होकर शिंदे के साथ आए विधायकों में बढ़ रहा है असंतोष, संकट में पड़ सकती है शिंदे सरकार!
हाईलाइट
  • विधायक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी संकट अभी टला नहीं है। शिवसेना से बागी होकर एकनाथ शिंदे ने सरकार भले ही बना ली हो, लेकिन अब खुद शिंदे सरकार पर मुसीबत के बादल मंडरा रहे हैं। शिवसेना से बागी होकर शिंदे के साथ आने वाले विधायकों में सरकार के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है, क्योंकि शिवसेना से आए अधिकतर विधायकों को आस थी कि बागी बनने पर उन्हें मंत्री बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा हुआ नहीं । इसे लेकर विधायक अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। 

आपको बता दें शिंदे सरकार में  40 में से 9 विधायक ही मंत्री बने हैं। ऐसे में बाकी विधायकों के बीच असंतोष है।  एकनाथ शिंदे विधायकों की नाराजगी को दूर करने के लिए एक बार फिर कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं लेकिन उसके बाद भी नाराज विधायकों में कुछ एमएलए मंत्री बनने से छूट जाएंगे। क्योंकि शिंदे 23 और विधायकों को मंत्री बना सकते हैं उसके बाद इसमें बीजेपी के भी कुछ विधायकों को शामिल करना मजबूरी है। अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के सामने सबसे बड़ा संकट ये है कि किस तरह से असंतुष्ट विधायकों को साधा जाए ताकि सरकार और कुर्सी दोनों बनी रहे।

माना जा रहा है कि दल बदल कानून से बचने के लिए शिंदे गुट को अपने पास कम से कम 37 विधायकों को सुप्रीम कोर्ट के  फैसले आने तक रखना होगा। शिवसेना के कुल 54 विधायक हैं, जिनमें से 40 विधायक शिंदे के साथ आ गए। यदि इनमें से चार विधायक शिवसेना तोड़ लेती है या फिर चार विधायक शिंदे गुट को छोड़कर पुन:  शिवसेना के साथ आते हैं तो शिंदे गुट में शेष बचे 36 विधायकों पर दल बदल कानून लगेगा और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो सकती है। जिससे बीजेपी के साथ बनी शिंदे सरकार संकट में घिर जाएगी। ऐसे में शिंदे को सियासी गद्दी भी छोड़नी पड़ सकती है।

आपको बता दें शिवसेना और शिंदे सरकार का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है। ऐसे में सियासी अटकलें लगाई जा रही है कि शिवसेना से नाराज होकर शिंदे के साथ आने वाले विधायक मंत्री न बनने पर एक बार फिर शिवसेना की ओर रूख कर सकते हैं। 

 


 

Created On :   3 Sept 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story