ईडी ने साहिबगंज में अवैध ट्रांसपोटिर्ंग करने में पानी जहाज जब्त किया, हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज व अन्य पर एफआईआर

ED seizes water ship for illegal transporting in Sahibganj, FIR against Hemant Sorens MLA representative Pankaj and others
ईडी ने साहिबगंज में अवैध ट्रांसपोटिर्ंग करने में पानी जहाज जब्त किया, हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज व अन्य पर एफआईआर
झारखंड ईडी ने साहिबगंज में अवैध ट्रांसपोटिर्ंग करने में पानी जहाज जब्त किया, हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज व अन्य पर एफआईआर

डिजिटल डेस्क, रांची। झारखंड में अवैध माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग के जरिए लगभग 100 करोड़ की अनुमानित मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने साहिबगंज के गंगाघाट से एक अंतर्देशीय मालवाहक पोत (पानी जहाज) जब्त किया है। इसकी कीमत करीब तीस करोड़ रुपये आंकी गयी है। जांच में यह पाया गया है कि इस पोत का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था और इसके जरिए अवैध रूप से निकाले गये पत्थरों का परिवहन किया जा रहा था। इस मामले में झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उसके सहयोगी राजेश यादव उर्फ दाहू यादव समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

ईडी ने अवैध खनन और ट्रांसपोटिर्ंग में लगे तीन वाहनों और दो क्रशर को भी जब्त किया है। ईडी की टीम ने साहिबगंज के डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिस में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी दस्तावेजों की जांच जारी रखी। बताया जा रहा है कि इन दस्तावेजों से ऐसे कई सबूत हाथ लगे हैं, जो अवैध रूप से माइन्स आवंटन से लेकर खनन तक की पुष्टि करते हैं।

गौरतलब है कि अवैध माइनिंग और मनीलांड्रिंग के मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू को भी आगामी 1 अगस्त को पूछताछ के लिए समन किया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 July 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story