शिक्षा मंत्री धन सिंह का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलने जा रही बड़ी राहत
डिजिटल डेस्क, देहरादून। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दिया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि, शिक्षकों को इस ट्रांसफर सत्र में हम बड़ी राहत देने जा रहे हैं। मंत्री धन सिंह के अनुसार हम 10 प्रतिशत का प्रतिबन्ध इस बार खत्म करने जा रहे हैं।
मंत्री के अनुसार इस बार पहाड़ों में कई सालो से तैनात शिक्षकों को हम मैदानो में लाने का काम करेंगे, इसके अलावा मैदानों में सालों से जमे शिक्षकों को हम पहाड़ों में भेजने का काम करेंगे।मंत्री ने साफ कह दिया है कि, इस बार हम स्थानांतरण नीति में बदलाव कर रहे हैं। इसलिए शिक्षकों को इस बार राहत महसूस करनी चाहिए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   11 April 2023 4:00 PM IST