पूर्व सैन्य अधिकारी की हत्या की जांच के लिए बने निष्पक्ष आयोग

Fair commission made to investigate the killing of a former military officer
पूर्व सैन्य अधिकारी की हत्या की जांच के लिए बने निष्पक्ष आयोग
पूर्व सैन्य अधिकारी की हत्या की जांच के लिए बने निष्पक्ष आयोग

ढाका, 10 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश गोनोशास्थ्य केंद्र के संस्थापक जफरुल्ला चौधरी ने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मेजर सिन्हा मोहम्मद राशिद हत्याकांड की जांच के लिए एक निष्पक्ष आयोग के गठन की मांग की है। उनकी कॉक्स बाजार्स टेकनाफ में मरीन ड्राइव रोड पर हत्या हो गई थी।

चौधरी ने रविवार को कहा, इस मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत है कि क्या सिर्फ ओसी प्रदीप या इंडियन रॉ ही उनकी हत्या में शामिल थे या फिर इजरायली मोसाद भी मेजर (सेवानिवृत्त) सिन्हा की हत्या में शामिल थे।

जफरुल्ला ने जातिय प्रेस क्लब के पास एक विरोध रैली में कहा, मुझे नहीं लगता है कि इस मामले की जांच पुलिस द्वारा कराना उचित होगा। हम तटस्थ आयोग से इसकी जांच कराना चाहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर बांग्लादेश के पूर्व अधिकारी की हत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए सरकार ने कोई जांच आयोग नहीं बनाया तो यह बांग्लादेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

वहीं भैसानी अनुसारी परिषद ने भारत पर आरोप लगाया है कि इसकी जल नीति बाढ़ बारिश और सूखे दोनों ही मौसमों में बांग्लादेश के लोगों को प्रभावित कर रही है।

बता दें कि सिन्हा 31 जुलाई को बांग्लादेश के टेकनाफ में बहारछारा पुलिस चेक-पोस्ट पर पुलिस फायरिंग में मारे गए थे।

Created On :   10 Aug 2020 4:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story