हसीना ने बच्चों के दमन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दी
- हसीना ने बच्चों के दमन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दी
ढाका, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि वह दुनियाभर में बच्चों की अप्राकृतिक मौतों से बहुत दुखी हैं। उन्होंने बच्चों के दमन के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।
डेली स्टार अखबार ने हसीना के हवाले से कहा, हम उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय कर रहे हैं। हम किसी भी तरीके से बच्चों पर होने वाले दमन पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए काम कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सुरक्षित रहें और वे अच्छे इंसान बनें।
सोमवार को ये बात उन्होंने विश्व बाल दिवस और बाल अधिकार सप्ताह-2020 के उद्घाटन के मौके पर कही।
15 अगस्त, 1975 के दिन अपने 10 वर्षीय भाई शेख रसेल समेत कई बच्चों की हत्या को याद करते हुए हसीना ने कहा, जब भी मैं किसी भी बच्चे की अप्राकृतिक मृत्यु के बारे में सुनती हूं, तो मुझे सदमा लगता है। भले ही वह घटना देश की हो या विदेश की। बच्चे देश का भविष्य हैं। हमें उनकी प्रतिभा, ज्ञान और बुद्धि का उपयोग कर उन्हें अच्छा इंसान बनाना होगा।
प्रधानमंत्री ने अपने पिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जीवन और कार्यो पर बच्चों के लिए लिखी गईं पुस्तकों के कवर का भी अनावरण किया।
बंगबंधु की सलाह का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, बच्चों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना होगा, क्योंकि शिक्षा के बिना देश के लिए कोई योगदान देना संभव नहीं है।
हसीना ने कहा कि राष्ट्रपिता ने सभी के लिए मुफ्त में प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की और स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए हर यूनियन में 10-बेड का अस्पताल स्थापित किया था।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   6 Oct 2020 4:01 PM IST