राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदूओं ने बौद्ध धर्म की ली दीक्षा

Hindus took initiation of Buddhism in a program organized in Rajnandgaon
राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदूओं ने बौद्ध धर्म की ली दीक्षा
छत्तीसगढ़ राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदूओं ने बौद्ध धर्म की ली दीक्षा
हाईलाइट
  • कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के पौते भी उपस्थित थे

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है।  कथित तौर पर वायरल हो रहे वीडियों में एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख भी मौजूद थी।

 

 राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बाद में मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में जब भगवान के बारे में अपमानजनक और उलटी-सीधी बातें कही तो मैंने शपथ नहीं ली और तुरंत उस कार्यक्रम से चली गई। मैं हिंदू धर्म से जुड़ी हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा कि भगवान का अपमान हुआ है

इससे पहले महापौर ने कहा कि वह एक राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन था जिसमें मैं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के पौते भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अचानक शपथ लेनी की बात तय हुई। हमें शपथ कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी

Created On :   9 Nov 2022 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story