राजनांदगांव में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदूओं ने बौद्ध धर्म की ली दीक्षा
- कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के पौते भी उपस्थित थे
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हो रहा है। कथित तौर पर वायरल हो रहे वीडियों में एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख भी मौजूद थी।
#WATCH छत्तीसगढ़: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में राजनांदगांव में कथित तौर पर एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों को हिंदू देवी-देवताओं को ना मानने की शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख भी मौजूद थीं।
(सोर्स: वायरल वीडियो) pic.twitter.com/TJHEHu2oYq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2022
राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बाद में मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि कार्यक्रम में जब भगवान के बारे में अपमानजनक और उलटी-सीधी बातें कही तो मैंने शपथ नहीं ली और तुरंत उस कार्यक्रम से चली गई। मैं हिंदू धर्म से जुड़ी हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा कि भगवान का अपमान हुआ है
उन्होने जब भगवान के बारे में अपमानजनक और उलटी-सीधी बातें कही तो मैंने शपथ नहीं ली और तुरंत उस कार्यक्रम से चली गई। मैं हिंदू धर्म से जुड़ी हूं इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा कि भगवान का अपमान हुआ है: राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख (2/2) pic.twitter.com/RVruucy8V5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2022
इससे पहले महापौर ने कहा कि वह एक राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन था जिसमें मैं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के पौते भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अचानक शपथ लेनी की बात तय हुई। हमें शपथ कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी
वह एक राज्य स्तरीय बौद्ध सम्मेलन था जिसमें मैं विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थी। इस कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर के पौते भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अचानक शपथ लेनी की बात तय हुई। हमें शपथ कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी: राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख (1/2) https://t.co/U1b631FEyf pic.twitter.com/OpDaoCKMVY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2022
Created On :   9 Nov 2022 5:05 PM IST