बेटियों के सक्षम और सशक्त बनाएगा हमर बेटी-हमर मान अभियान

Humar Beti-Humar Mann campaign will make daughters capable and empowered in Chhattisgarh
बेटियों के सक्षम और सशक्त बनाएगा हमर बेटी-हमर मान अभियान
छत्तीसगढ़ बेटियों के सक्षम और सशक्त बनाएगा हमर बेटी-हमर मान अभियान

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बालिकाओं को सक्षम और सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार हमर बेटी-हमर मान अभियान की शुरूआत करने जा रही है।

राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया है कि छत्तीसगढ़ सरकार बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमर बेटी-हमर मान अभियान प्रारंभ करने जा रही है। जिस समाज में बेटियां सुरक्षित और सशक्त हो, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।

उन्होंने बताया है कि हमर बेटी-हमर मान अभियान के तहत राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल, कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके कानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन देंगी और संवाद करेंगी।

इस अभियान के तहत गर्ल्स स्कूल, कॉलेजों तथा महिलाओं, युवतियों की उपस्थिति वाली प्रमुख जगहों पर पुलिस की स्पेशल महिला पेट्रोलिंग लगाई जायेगी। हेल्पलाइन के लिये एक मोबाइल नंबर भी जारी किया जायेगा, जिस पर शिकायत करने से प्राथमिकता पर कार्रवाई होगी।

राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि इस अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जायेगी। ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाये, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई.जी. रेंज का होगा।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   23 Sept 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story