बयान: व्हाइट हाउस ने PM मोदी को ट्विटर पर किया अनफॉलो, राहुल गांधी बोले- निराशाजनक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदश मंत्रालय से कहा है कि वह व्हाइट हाउस द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट को अनफॉलो किए जाने का संज्ञान ले। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, व्हाइट हाउस द्वारा हमारे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अनफॉलो करने से मैं निराश हूं। मैं इसका संज्ञान लेने के लिए विदेश मंत्रालय से आग्रह करता हूं।
यह ट्वीट उन रपटों के बाद आया है, जिनमें कहा गया है कि व्हाइट हाउस अब ट्विटर पर प्रधानमंत्री को फालो नहीं कर रहा है। सरकार ने दावा किया है कि भारत में नमस्ते ट्रम्प यहां इस साल फरवरी में और हाउडी, मोदी कार्यक्रम अमेरिका में होने के बाद, हमारे अमेरिका से संबंध पहले बेहतर हुए हैं, जिसके बाद कांग्रेस ने यह मुद्दा उठाया है।
Created On :   30 April 2020 12:30 AM IST