अयोध्या में भूमाफिया ने महंत को मृत बताकर हड़प ली जमीन, 10 साल से कोर्ट के चक्कर लगा रहे महंत ने लगाई सीएम योगी से न्याय की गुहार
डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार भले ही दावे कर रही है कि वह माफियाओं को राज्य से बाहर निकाल देंगे या जेल के अंदर डाल देंगे। लेकिन आज भी यहां पर लोग भूमाफियाओं से परेशान हैं। अयोध्या में हनुमानगढ़ी का एक मामला सामने आया है जिसमें भूमाफिया ने एक 95 वर्षीय महंत को मृत बताकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। आजतक के अनुसार महंत जुगल बिहारी दास की बरहटा माइन में साढ़े चार बीघा जमीन थी। लेकिन करोड़ों की जमीन को एक भूमाफिया ने महंत को मृत बताकर जमीन हड़प लिया। महंत ने इस बारे में बताते हुए कहा कि आरोपी ने पिस्तौल दिखाकर डराया और उन्हें उनकी जमीन से भगा दिया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महंत बीते 10 सालों से खुद को जीवित साबित कर अपनी जमीन भूमाफिया से वापस पाना के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहा है। अब महंत ने मीडिया के जरिए सीएम योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते माह ही जनता दर्शन के दौरान कहा था कि अगर कोई दबंग या माफिया किसी की जमीन में कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
सांसद ने सीएम योगी को लिखा था लेटर
अयोध्या से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने बीते साल ही भू-माफियाओं और अधिकारियों के बीच गठजोड़ को लेकर सीएम योगी से एसआईटी बनाकर जांच कराए जाने के लिए पत्र लिखा था।
लल्लू सिंह ने पत्र में लिखा था कि अयोध्या में भूमाफियाओं का इतना दबदबा है कि वह संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर लोगों को गुमराह कर एन केन प्रकारेण नजूल और डूब क्षेत्र की जमीनों के कागज में लिखकर उनके नाम करा लेते हैं। यहां पर इस तरह की जमीन को बेचकर करोड़ों रूपयों की हेरा फेरी की गई है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था कि जमथरा घाट से गोलाघाट तक की जमीनों पर जमकर भूमाफियाओं का व्यापार फल फूल रहा है।
Created On :   19 April 2023 11:53 AM IST