- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- In the first term of the Modi government, the structure of New India was formed, in the second, tough and big decisions were taken: JP Nadda
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में न्यू इंडिया का ढांचा बना तो दूसरे में कड़े और बड़े फैसले हुए : जेपी नड्डा

हाईलाइट
- मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में न्यू इंडिया का ढांचा बना तो दूसरे में कड़े और बड़े फैसले हुए : जेपी नड्डा
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को शाम चार बजे पार्टी कार्यकतार्ओं को फेसबुक लाइव कर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल के बुनियादी अंतर को समझाया।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार का प्रथम कार्यकाल यदि बहुप्रतीक्षित सुधारों और न्यू इंडिया के आधारभूत ढांचे को स्थापित करने वाला था, तो वहीं मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष कड़े और बड़े फैसलों तथा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए जाना जाएगा।
जेपी नड्डा ने दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार की ओर से किए गए कई ऐतिहासिक फैसलों को गिनाते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के चहुंमुखी विकास के लिए काम कर रही केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का सफल एक वर्ष पूरा हो रहा है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस एक वर्ष में मोदी सरकार ने जनहित, लोकहित के उन फैसलों को अमली जामा पहनाया है जो देश की एकता-अखंडता को सुदृढ़ करने वाले, सामाजिक व आर्थिक न्याय दिलाने के साथ-साथ हमारी वैचारिक प्रतिबद्धता को पूर्णता प्रदान करने वाले हैं।
जेपी नड्डा ने कहा, मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में ऐसे अनेक निर्णय लिए जिसका इंतजार भारत दशकों से कर रहा था। देश को सुरक्षित करने के लिए, सभी को सम्मान देने के लिए, देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए ऐसे अनेकों निर्णय लिए हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में हुई ऐतिहासिक भूलों व समस्याओं के समाधान के साथ-साथ आम जनता के हित में मोदी सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं। अनुच्छेद 370, नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, तीन तलाक जैसे लंबित मामलों का शांतिपूर्ण समाधान निकालकर देश की एकता को मजबूत किया है।
जेपी नड्डा ने कहा, अनुच्छेद 370 और 35ए न तो देश की अखंडता के हित में था और न जम्मू-कश्मीर के लोगों के हित में। 1950 से चली आ रही इस समस्या को मोदी सरकार ने जड़ से समाप्त कर दिया। इस निर्णय से श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का एक निशान, एक विधान और एक प्रधान का संकल्प पूरा हुआ है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाकर, वर्षों पुरानी तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त किया है। आतंकवाद में लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार ने यूएपीए बिल पास कराया है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देश में कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की।
उन्होंने कहा, कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ देश की ही चिंता नहीं की, बल्कि वसुधैव कुटुम्बकम को चरितार्थ करते हुए करीब 113 देशों को दवाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। ये मानवता की वह सेवा है, जिसकी मिसाल आज विश्व देख रहा है।
उन्होंने कहा, स्पष्ट नीति, सटीक निर्णय लेकर प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को दिखा दिया है कि भारत ऐसी समस्याओं से भी मजबूती के साथ लड़ने और उससे निपटने में सक्षम है। एक प्रधान सेवक के रूप में देशवासियों के हौंसले को बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री ने अद्भुत तरीके से किया है।
जेपी नड्डा ने कहा कि आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने के लिए स्वस्थ संसाधनों के साथ आत्मनिर्भर खड़ा है। यह कथ्य, तथ्य और सत्य तीनों की कसौटियों पर खरा साबित होता है। इस जनबल और आत्मबल को, अपनी भुजाएं बनाकर प्रधानमंत्री जी आज आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्यों की तरफ बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, आज हमारा देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व कोरोना जैसी महामारी से त्रस्त है। ये एक ऐसी महामारी है जिसके समक्ष बड़ी से बड़ी महाशक्तियां भी स्वयं को असहाय महसूस कर रहीं हैं।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी सरकार 2.0 के एक साल: बीजेपी अध्यक्ष ने बताई उपलब्धियां, कहा- देशहित में लिए गए कड़े फैसले
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन उल्लंघन: RJD नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज होने पर भड़के तेजस्वी, कहा- हमें डरा नहीं सकते
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी 2.0 के एक साल: मप्र के सीएम शिवराज ने की PM की तारीफ, बोले- नरेंद्र मोदी के नाम में छुपा है ये मंत्र
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन उल्लंघन: गोपालगंज जाने की जिद पड़ी भारी, राबड़ी और तेजस्वी पर मामला दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: Modi Govt 2.0: शाह बोले- मोदी ने 6 दशक की खाई को पाट कर आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी