भारत, बांग्लादेश जल्द ही द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी समझौते पर करेंगे वार्ता : पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश जल्द ही एक द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी समझौते पर चर्चा शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना के साथ बातचीत के बाद ये बात कही। द्विपक्षीय चर्चा के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने हसीना की मौजूदगी में कहा कि कनेक्टिविटी के विस्तार से दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत, बांग्लादेश का सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के निर्यात के लिए भी भारत एक महत्वपूर्ण बाजार है। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि कोविड-19 महामारी और मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के चलते, भारत और बांग्लादेश दोनों को अपनी अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। दोनों नेताओं ने आईटी, परमाणु और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग और सुंदरबन की संयुक्त विरासत के संरक्षण के लिए चल रहे प्रयासों को आगे बढ़ाने का भी निर्णय लिया। मोदी ने कहा कि मैत्री थर्मल प्लांट की पहली इकाई का उद्घाटन बांग्लादेश की सस्ती बिजली की जरूरत को पूरा करने में काफी मदद करेगा।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 Sept 2022 4:30 PM IST