ईरान के विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान

Irans foreign minister reached Pakistan on a two-day visit
ईरान के विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान
ईरान के विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान
हाईलाइट
  • ईरान के विदेश मंत्री दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पाकिस्तान

तेहरान, 10 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को इस्लामाबाद पहुंचने वाले हैं, इस दौरान वह वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ क्षेत्रीय मुद्दों और द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत करेंगे।

डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी, नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मिलने का समय तय किया है।

ईरान के विदेश मंत्री के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी आ रहे हैं, जिसमें राजनीतिक और आर्थिक विशेषज्ञ भी शामिल हैं।

जरीफ ने पिछले कुछ वर्षो में इस्लामाबाद के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखा है और इस दौरान नियमित रूप से पाकिस्तान का दौरा भी किया है।

उन्होंने आखिरी बार मई 2019 में पाकिस्तान का दौरा किया था।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   10 Nov 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story