ज्योतिरादित्य की बुआ यशोघरा ने कहा, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला

Jyotiradityas aunt Yashoghara said, Rajmatas blood took decision in national interest
ज्योतिरादित्य की बुआ यशोघरा ने कहा, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला
ज्योतिरादित्य की बुआ यशोघरा ने कहा, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला
हाईलाइट
  • ज्योतिरादित्य की बुआ यशोघरा ने कहा
  • राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला

नई दिल्ली, 10 फरवरी( आईएएनएस)। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद अब सिंधिया खानदान में खुशी की लहर है। भाजपा नेता और ज्योतिरादित्य की बुआ और शिवराज सरकार में मंत्री रह चुकीं यशोधरा राजे ने इसे साहसिक कदम बताया है।

शिवपुरी से भाजपा विधायक यशोधरा राजे ने सिंधिया के इस्तीफे पर ट्वीट किया, राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला। साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे, अब मिट गया हर फासला। (ज्योतिरादित्य) सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं।

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी ज्योतिरादित्य की बुआ हैं। वसुंधरा, यशोधरा और माधवराव सिंधिया की मां राजमाता विजया राजे सिंधिया जनसंघ की नेता थीं। मध्य प्रदेश में जनसंघ और भाजपा को स्थापित करने में विजयाराजे सिंधिया का अहम योगदान रहा है।

माधवराव सिंधिया की जयंती पर मंगलवार को यशोधरा राजे ने ट्वीट किया, बड़े भाई श्रीमंत माधवराव सिंधिया की जयंती पर नमन। दादा जनसेवा के पथ पर निस्वार्थ भाव से आगे बढ़ने की प्रेरणा हमेशा आपसे मिली है। मैं जानती हूं आपका स्नेह-आशीर्वाद आज भी मुझे इस कठिन सेवा मार्ग पर आगे बढ़ा रहा है।

Created On :   10 March 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story