महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कोविड पॉजिटिव

maharashtra deputy cm ajit pawar covid positive
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कोविड पॉजिटिव
कोविड-19 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार कोविड पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि रविवार को किया गया उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन उनकी हालत ठीक है।

पवार ने आग्रह करते हुए कहा, मैं चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहा हूं और जल्द ही कोरोना से ठीक हो जाऊंगा। जो भी मेरे संपर्क में आए हैं या जिन्हें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें अपना परीक्षण करवाना चाहिए। इसके साथ, राज्य के तीन शीर्ष पदाधिकारी - राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अब डिप्टी सीएम अजीत पवार - पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jun 2022 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story