- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Meet BJP's Krishna Gopal, who is taking care of 11 hundred cows raised by road
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी के कृष्ण गोपाल से मिलिए, जो सड़क से उठाईं 11 सौ गायों की कर रहे देखभाल

हाईलाइट
- बीजेपी के कृष्ण गोपाल से मिलिए, जो सड़क से उठाईं 11 सौ गायों की कर रहे देखभाल
नई दिल्ली, 8 जून (आईएएनएस)। जैसा नाम वैसा काम। उनके नाम में गोपाल भी लगा है और कृष्ण भी। काम भी वैसा ही कर रहे हैं। वह बीजेपी के ऐसे नेता हैं, जो दस, बीस, पचास नहीं, 11 सौ गायों की देखभाल का बीड़ा उठाए हुए हैं। ये ऐसी गायें हैं जो या तो लावारिस हाल में भूखीं सड़कों पर टहलतीं मिलीं या फिर कहीं घायल होकर जिंदगी और मौत से जूझ रहीं थीं। ऐसी गायों को पूरे नोएडा से तलाश-तलाश कर वह अपनी गौशाला में लाकर देखभाल कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल की। उनके समाज सेवा कार्यों की संघ प्रमुख मोहन भागवत, बाबा रामदेव और गृहमंत्री अमित शाह भी सराहना कर चुके हैं।
भाजपा नेता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का श्री जी गौ सदन नोएडा के सेक्टर 94 में संचालित है। गोशाला में कुल 14 बाड़े हैं। जिसमें इस वक्त 11 सौ गायें हैं। कुल 45 कर्मचारियों को देखपाल के लिए लगाया है। गौशाला में ही चिकित्सालय है। जिसमें एक डॉक्टर सहित चार स्टाफ की तैनाती है। गौशाला की बीमार गायों की देखभाल हो या फिर बाहर मिलीं घायल गायों का उपचार, यह सब गौशाला की चिकित्सकीय टीम करती है। यह एनसीआर की एकमात्र गौशाला है जहां संचालित पैथोलॉजिकल लैब में गायों के ब्लड टेस्ट की भी सुविधा है। एनसीआर से कोई भी व्यक्ति गायों की ब्लड टेस्ट यहां करा सकता है। गौशाला में गोबर गैस के दो प्लांट भी लगे हैं। प्लांट से निकलने वाली ऊर्जा का कनेक्शन परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के घर को दिया गया है। जिससे वे गोबर गैस के जरिए खाना बनाते हैं। बिजली चली जाने पर गोबर गैस प्लांट से ही जनरेटर चलता है। चारे के लिए दो भूसाघर भी है।
गौशाला खोलने का आइडिया कहां से आया? इस सवाल पर गोपाल कृष्ण अग्रवाल कहते हैं, साल 2000 में एक गाय तस्कर का मैने पीछा किया था। इस दौरान कई गायें घायल मिलीं थी। तब नोएडा में पशुओं के इलाज के लिए सुविधा नहीं थी। जिसके बाद मैने लोगों की मदद से सेक्टर 94 में श्री जी गौ सदन खोलने का निर्णय लिया। इस गौशाला में सभी सड़क से उठाई गईं गायें हैं। एक भी गाय खरीदी हुई नहीं है।
गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि पिछले 20 वर्षों से संचालित इस गौसेवा सदन के लिए उन्होंने सरकार से कभी फूटी कौड़ी नहीं ली। सिर्फ समाज की मदद से गायों की सेवा चल रही है। 11 सौ में से दो सौ गायें दूध देने वाली हैं। जिनके दूध को गौसेवा सदन के सदस्यों को दिया जाता है। सदस्य बदले में गौसेवा प्रबंधन को पैसे देते हैं।
श्री जी गौसेवा सदन में गायों के गोबर से कंडे और गौमूत्र से फिनाइल बनाने का भी काम चल रहा है। यहां दो भूसाघर भी हैं। लॉकडाउन के दौरान नोएडा में जब कई पशुपालकों के सामने चारे की समस्या हुई तो श्री जी गौ सेवा सदन ने मदद की। गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कई पशुपालकों के घर भूसा और चारा भेजा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: सिंधिया पर दिग्विजय का हमला- जनता सब जानती है, सिर्फ मौके का इंतजार करती है
दैनिक भास्कर हिंदी: पसान नपाध्यक्ष सहित 10 नेता कांग्रेस से निष्कासित
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत-चीन विवाद: राहुल का शाह पर तंज- हर कोई जानता है सीमाओं की वास्तविकता
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली/इलाज पर विवाद: केजरीवाल के फैसले पर बोलीं मायावती- केंद्र को देना चाहिए दखल
दैनिक भास्कर हिंदी: अरुणाचल प्रदेश से भाजपा का राज्यसभा उम्मीदवार घोषित