कोरोना संकट में राहत कार्य चलाने वालों पर मंत्री करवा रहे झूठे मुकदमे : जविपा

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। जनतांत्रिक विकास पार्टी (जविपा) के अध्यक्ष अनिल कुमार ने बुधवार को बिहार सरकार के मंत्री जयकुमार सिंह पर भोजपुर में लॉकडाउन के संकट में राहत कार्य चलाने वाले जनप्रतिनिधियों पर झूठे मुकदमे (मामले दर्ज) करने का आरोप लगाया।
जविपा के अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में आरोप लगाया गया है कि मंत्री ने कुछ चुनिंदा अधिकारियों को यहां पदस्थापित करवा रखा है, जो यहां वसूली करने का काम कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जब गरीब जनता के बीच छोटे जन प्रतिनिधि राशन वितरण या मदद पहुंचाने का काम कर रहे हैं, तो वे उन पर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।
अनिल कुमार ने कहा, दिनारा के प्रखंड प्रमुख पति मनोज उजाला, जब वहां के जरूरतमंदों के बीच राशन बांटने का काम कर रहे थे, तब उनपर झूठे मामले दर्ज करवा दिए गए। इसी तरह चेयरमैन धर्मेंद्र कुमार पर मुकदमा सिर्फ इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि वे गरीब और शोषित लोगों के बीच राशन वितरण का काम कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, विक्रमगंज के चेयरमैन रामनवाज राजू को भी राहत वितरण से मना किया गया। पंचायत प्रतिनिधि शिप्ली पटेल को भी धमकाया गया।
उन्होंने कहा कि आखिर ये किस तरह की सरकार है, जो खुद तो कुछ भी नहीं कर रही है और जो लोग कुछ काम कर रहे, उसे भी मुकदमों का डर दिखाकर रोका जा रहा है। यह सही नहीं है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।
Created On :   6 May 2020 11:31 PM IST