कश्मीर में हिंसा रोकने में विफल हो गई है मोदी सरकार

Modi government has failed to stop violence in Kashmir
कश्मीर में हिंसा रोकने में विफल हो गई है मोदी सरकार
राहुल गांधी कश्मीर में हिंसा रोकने में विफल हो गई है मोदी सरकार

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में हिंसा की बढ़ रही घटनाओं से साफ है कि कश्मीर को लेकर मोदी सरकार की स्पष्ट नीति नहीं है और वहाँ हिंसा कम होने की बजाय लगातार बढ़ रही है जिससे साबित होता है कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षा देने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। गांधी ने कहा,‘‘ कश्मीर में हिंसा पर काबू पाने और सुरक्षा देने में मोदी सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है, लगातार हो रही हत्या की घटनाएँ दुखद हैं। हमारे बिहार-यूपी के भी कुछ भाइयों को इस हिंसा का शिकार बनाया गया है।

दुख की इस घड़ी में पीड़ति परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’’ कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर सरकार पर हमला करते हुए कहा , ‘ जम्मू कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने और धारा 370 को लेकर मोदी सरकार ने क्या-क्या बड़े दावे किए थे। लेकिन आज कश्मीर में क्या हो रहा है, इससे हर कोई वाकिफ है और डरा हुआ है। कश्मीर की हालत खराब होती जा रही है, लेकिन सरकार इस पूरी स्थिति से बेखबर दिख रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जम्मू-कश्मीर में हर गुजरते हुए दिन के साथ स्थिति और खराब होती जा रही है, कश्मीर और कश्मीरियत दोनों खतरे में हैं। बरसों से कश्मीर का नाम लेकर राजनीति करने वाली भाजपा आजकल कहां गायब है, किसी को कुछ नहीं पता। 

वार्ता
 

Created On :   19 Oct 2021 11:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story