शिवराज के काफिले में गाय के घुसने पर हटाए गए निगमायुक्त- कांग्रेस

Municipal commissioner removed after cow entered Shivrajs convoy- Congress
शिवराज के काफिले में गाय के घुसने पर हटाए गए निगमायुक्त- कांग्रेस
मध्य प्रदेश शिवराज के काफिले में गाय के घुसने पर हटाए गए निगमायुक्त- कांग्रेस

 डिजिटल डेस्क,उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में 11 अक्टूबर को महाकाल लोक के लोकार्पण से पहले नगर निगम आयुक्त को हटाए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले में गाय घुस गई थी, इसलिए निगमायुक्त हटाए गए हैं, वहीं इस बदलाव को प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन आने वाले हैं और यहां महाकाल लोक का लोकार्पण करने वाले हैं।आयोजन से पहले तैयारियां जोरों पर हैं और इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे थे। यहां वे बाबा महाकाल की सवारी में भी शामिल हुए। उज्जैन में कुछ शिकायत मिलने के बाद वहां के निगमायुक्त अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया और उनकी जगह जिम्मेदारी संदीप सोनी को सौंपी गई है।

इस बदलाव पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने तंज कसा है और ट्वीट कर लिखा है, बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन प्रवास के दौरान काफिले में घुसी गाय, आक्रोशित मुख्यमंत्री ने निगमायुक्त को हटाया, अच्छा हुआ सांड नहीं घुसा? वहीं प्रशासनिक अधिकारी का कहना है कि यह बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था का हिस्सा है, और यह आम प्रक्रिया है।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   6 Oct 2022 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story