पीएम मोदी ने लोक सभा अध्यक्ष के इस अभियान को बताया प्रेरक पहल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में शुरू किए गए सुपोषित मां अभियान को प्रेरक पहल बताते हुए इसे एक सशक्त समाज की आधारशिला करार दिया है।
लोक सभा अध्यक्ष बिरला द्वारा सुपोषित मां अभियान को लेकर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकसभा अध्यक्ष की ओर से एक प्रेरक पहल! स्वस्थ मां और शिशु के साथ ही इसमें पूरे परिवार की समृद्धि निहित है और यही तो एक सशक्त समाज की आधारशिला है।
बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा में इस अभियान की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में सुपोषित मां अभियान का शुभारम्भ किया। प्रत्येक मां और शिशु स्वस्थ रहे यह हमारा लक्ष्य है, जिसकी प्राप्ति तक अभियान अनवरत जारी रहेगा। महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं तक पहुंचने में सेतु की भूमिका निभाएं।
दरअसल, बिरला ने वंचित वर्ग की गर्भवती महिलाओं के लिए यह अभियान चलाया है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट दी जाती है। लगातार 9 माह तक पात्र महिलाओं के घर यह पोषण किट पहुंचाया जाता है। पहले चरण के लिए एक हजार महिलाओं को चिन्हित किया गया था जिसमें से 90 प्रतिशत महिलाओं ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया था। इस सफलता को देखते हुए दूसरे चरण में तीन हजार महिलाओं को यह पोषण किट दी जा रही है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Feb 2023 12:30 PM IST