पीएम मोदी ने सांसदों को समाज के सभी वर्गों से संवाद करने का दिया निर्देश, भाजपा मनाएगी सामाजिक समरसता पखवाड़ा

PM Modi instructs MPs to communicate with all sections of society, BJP will celebrate social harmony fortnight
पीएम मोदी ने सांसदों को समाज के सभी वर्गों से संवाद करने का दिया निर्देश, भाजपा मनाएगी सामाजिक समरसता पखवाड़ा
नई दिल्ली पीएम मोदी ने सांसदों को समाज के सभी वर्गों से संवाद करने का दिया निर्देश, भाजपा मनाएगी सामाजिक समरसता पखवाड़ा
हाईलाइट
  • अमृत महोत्सव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी सांसदों को समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद करने का निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज के साथ-साथ सभी वर्गों के लोगों के बीच जाकर उनके साथ संवाद करें। उन्होंने सांसदों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनका फीडबैक लेने को भी कहा। देश में बढ़ रहे जल संकट को देखते हुए एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सांसदों को अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव के तहत 75 तालाबों का निर्माण करने को भी कहा।

नई दिल्ली के अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हुई संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा देश भर में सामाजिक समरसता पखवाड़ा अभियान चलाने जा रही है। भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को देश भर के पार्टी कार्यकतार्ओं और नेताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इसके साथ ही पार्टी 7 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक अलग-अलग दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर अभियान चलाएगी। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पिछले सप्ताह की बैठक में प्रधानमंत्री ने जो दिशा-निर्देश दिए थे उसके अनुसार इस पखवाड़े का कार्यक्रम तय किया गया है। उन्होंने बताया कि तालाब अभियान को लेकर प्रधानमंत्री ने सांसदों से विशेष आह्वान किया है।

भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले विशेष अभियान की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सभी सांसदों को तालाब स्वच्छता, आयुष्मान भारत, जनऔषधि, प्रधानमंत्री आवास, हर घर जल, आंगनबाड़ी कार्यक्रम, अंबेडकर जयंती, ज्योतिबा फुले जयंती, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, स्कूल के बच्चों को टीका लेने के लिए प्रेरित करना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत पीडीएस सेंटर का दौरा करना, जनजातीय दिवस, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ, आर्थिक समावेशी योजना, किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं, पोषण अभियान, आजादी के गुमनाम नायकों को सम्मान देने जैसे कार्यक्रम को करना और उसमें शामिल होने वाले लोगों के साथ संवाद करने को कहा गया है।

आपको बता दें कि, 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सुबह 10 बजे देश भर के पार्टी कार्यकतार्ओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान पार्टी के सभी सांसद संसद भवन परिसर में मौजूद रहेंगे। देश भर के पार्टी कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री के संबोधन से वर्चुअली जुड़ेंगे। भाजपा संसदीय दल की बैठक में कई सांसद और केंद्रीय मंत्री पार्टी के चुनाव चिन्ह वाली भगवा टोपी पहन कर पहुंचे थे। चार राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद 11 मार्च को अहमदाबाद के रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यही भगवा टोपी पहनी थी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में पार्टी सांसदों का आंकड़ा पहली बार 100 के पार पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   5 April 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story