Bihar Election: जनता के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी, बोले- बिहार को अभाव से आकांक्षा की ओर ले जाना NDA की बड़ी उपलब्धि

Bihar Election: जनता के नाम पीएम मोदी की चिट्ठी, बोले- बिहार को अभाव से आकांक्षा की ओर ले जाना NDA की बड़ी उपलब्धि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता के लिए चिट्ठी लिखी है। बिहार में चुनाव के तीसरे चरण से पहले पीएम ने ये चिट्ठी लिखी है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने पिछले वर्षों में जो कार्य किए, उसका हमने न केवल रिपोर्ट कार्ड पेश किया, बल्कि जनता-जनार्दन के सामने आगे का विजन भी रखा। लोगों को भरोसा है कि बिहार का विकास एनडीए सरकार ही कर सकती है। उन्होंने कहा, बिहार को अभाव को आकांक्षा की ओर ले जाना NDA सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। बता दें कि बिहार चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार गुरुवार शाम 6 बजे खत्म हो गया। इस दौर में 78 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। ये सीटें प्रदेश के 15 जिलों में हैं।मतगणना 10 नवंबर को कराई जाएगी। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 और दूसरे चरण में 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान हुआ था।

Image

Image

Image

Image

Created On :   5 Nov 2020 5:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story