प्रधानमंत्री आज भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से नई दिल्ली के बीच मध्य प्रदेश की पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस, वंदे भारत राज्य की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली के बीच ट्रेन कनेक्टिविटी प्रदापन करेगी। यह यात्रा के समय को 25 से 45 प्रतिशत तक कम कर देगी।
यह 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। देश में पहली सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन 15 फरवरी, 2019 को नई दिल्ली से वाराणसी के लिए शुरू की गई थी।अभी तक, देश में 108 जिलों और 17 राज्यों को जोड़ने वाली 10 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।गौरतलब है कि 15 अगस्त, 2021 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधान मंत्री ने घोषणा की थी कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह के दौरान 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेगी।प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 April 2023 11:30 AM IST