मंत्री को दान में जमीन मिलने पर सियासी बवाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ससुराल से 50 एकड़ जमीन दान में मिलने पर सियासी बवाल मच गया है। कई करोड़ की इस जमीन को लेकर कांग्रेस की ओर से हमले बोले जा रहे हैं।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उनके साले हिमाचल सिंह राजपूत और करतार सिंह 50 एकड़ जमीन खरीद कर दान में दी है। यह जमीन मंत्री राजपूत उनकी पत्नी सविता सिंह और बेटे आदित्य राजपूत के नाम पर है।
बताया गया है कि यह जमीन भोपाल-सागर मार्ग पर सागर से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर भापेल गांव में है। यह जमीन हिमाचल और करतार ने एक साल पहले खरीदी थी।
मंत्री को दान में जमीन मिलने पर कांग्रेस की ओर से हमले तेज हो गए हैं। राजपूत की गिनती केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों में होती है, राजपूत ने कांग्रेस छोड़कर सिंधिया के साथ भाजपा का दामन थामा था।
पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने कहा है कि यह शिवराज सिंह के मंत्रिमंडल में ही संभव हो सकता है, यह ऐस मंत्री हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ते समय कहा था कि वे जन सेवा के लिए कांग्रेस की सरकार गिरा रहे हैं और जनसेवा के लिए भाजपा में गए हैं। अब 58 साल की उम्र में इनके सालों ने परिवार को जमीन दान की है, जिन सालों के पास 100 एकड़ जमीन है उन्होंने 50 एकड़ जमीन खरीद कर दान में दी है। यह बताता है कि सरकार बनाने के लिए षिवराज ने लूट की छूट दी है।
इसी तरह पूर्व मंत्री और विधायक पीसी शर्मा ने भी आरोप लगाया है और कहा है कि यह घोटाला है, यह अवैध दहेज जैसा प्रकरण है। रजिस्ट्री होते समय है जमीन असिंचित दर्शाई गई और उसके बाद इसे सिंचित बताया गया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   21 Dec 2022 7:00 PM IST