दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पर पद छोड़ने का दबाव

pressure on delhi congress president anil chaudhary to step down
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पर पद छोड़ने का दबाव
बेहद खराब प्रदर्शन के चलते दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी पर पद छोड़ने का दबाव
हाईलाइट
  • जिम्मेदारी और जवाबदेही की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने बेहद खराब प्रदर्शन किया है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में कांग्रेस केवल नौ सीटे जीतने में कामयाब हो पाई है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है, इसके बावजूद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष पद से आदेश गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है। अब दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी पर इस्तीफा देने का दवाब है।

रिपोर्ट के अनुसार, अनिल चौधरी ने यह संकेत नहीं दिया है कि वह पार्टी छोड़ देंगे। उन्होंने यह कहकर अपना बचाव किया है कि पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है, लेकिन अब वरिष्ठ नेता दिल्ली और गुजरात दोनों में जिम्मेदारी और जवाबदेही की बात कर रहे हैं।

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा पहले ही अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज चुके हैं। दिल्ली में कांग्रेस 2013 के विधानसभा चुनाव में हार के बाद से नीचे खिसकती जा रही है और अब संसद और विधानसभा दोनों में शहर से उसकी शून्य सीटें हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी से मिली हार के कुछ दिनों बाद भाजपा के दिल्ली प्रमुख आदेश गुप्ता ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आदेश गुप्ता ने चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है।

सूत्रों ने बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। नया कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को बनाया गया है।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Dec 2022 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story