प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से बात की

नई दिल्ली, 6 मई(आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से फोन पर बात की। उन्हें कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भारत साथ खड़ा है। उन्होंने आवश्यक दवाओं की आपूर्ति आदि सहायता करने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री डॉ. अबिय अहमद अली से बात हुई। इस दौरान हमने कोविड 19 की स्थिति पर चर्चा की। भारत अफ्रीका के अन्य सभी देशों की तरह इथियोपिया के साथ मजबूती से खड़ा है। भारत संकट से निपटने के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए इथोपिया का एक विश्वसनीय भागीदार होगा।
पीएमओ से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया से भारत के घनिष्ठ संबंधों को याद करते हुए दोनों देशों के बीच उत्कृ ष्ट विकास साझेदारी पर जोर दिया। दोनों नेताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए साझा प्रयास पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री को भरोसा देते हुए कहा कि दवाओं आदि कि कमी नहीं होने दी जाएगी।
-- आईएएनएस
Created On :   6 May 2020 11:31 PM IST