प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

Prime Minister Narendra Modi strongly condemned the terrorist attack on the Gurudwara in Kabul, Afghanistan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के काबुल में गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे पर हुए आतंकी हमले को बर्बर करार देते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण की कामना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल के गुरुद्वारे पर हुए बर्बर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा, काबुल में कार्त-ए-परवान गुरुद्वारे पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले से स्तब्ध हूं। मैं इस बर्बर हमले की निंदा करता हूं, और श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। आपको बता दें कि, शनिवार को काबुल के कार्त-ए-परवान इलाके में स्थित गुरुद्वारे में सुबह करीब साढ़े छह बजे तीन धमाके हुए। इन धमाकों में एक सिख सहित दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Jun 2022 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story