आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हीरा बा के निधन पर जताया शोक

RSS leader Indresh Kumar expressed grief over the death of Heera Ba
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हीरा बा के निधन पर जताया शोक
हीरा बा निधन आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हीरा बा के निधन पर जताया शोक
हाईलाइट
  • आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने हीरा बा के निधन पर जताया शोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आरएसएस के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया और इसे असहनीय और अपूरणीय क्षति करार दिया। अपने शोक संदेश में कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां का निधन अत्यंत दु:खद है। हीरा बा साहस, सादगी, ईमानदारी और कड़ी मेहनत की प्रतीक हैं। उन्हें शत शत नमन।

उन्होंने कहा, इस मुश्किल घड़ी में, मैं उनके और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।उन्होंने कहा, एक मां और बेटे का रिश्ता बहुत गहरा होता है। एक बेटे के लिए मां के प्यार से बढ़कर कुछ नहीं होता और मां का जाना एक असहनीय, अकल्पनीय, अपूरणीय क्षति है। इंद्रेश कुमार ने कहा, प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, करोड़ों भारतवासियों की माता हीरा बा अमर रहें। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती प्रधानमंत्री की मां ने तड़के 3.30 बजे अंतिम सांस ली।

 (आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   30 Dec 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story