- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Sanjay Singh accuses Yogi government for locking AAP's party office in Lucknow
दैनिक भास्कर हिंदी: बयान: संजय सिंह ने कहा, योगी सरकार ने AAP के लखनऊ ऑफिस पर ताला लगवाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर AAP के लखनऊ स्थित पार्टी ऑफिस पर ताला लगवाने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा, 'मैं योगी सरकार के खिलाफ सच की आवाज़ उठा रहा हूं, जिसके कारण 'आप' कार्यलय को बंद करवा दिया गया है। मैं योगी जी से कहना चाहता हूं कि आपसे बलात्कार, हत्या की घटनाएं रुकती नहीं, लेकिन आप विपक्ष की आवाज़ दबाना चाहते है। आप FIR करके हमारी आवाज़ नहीं रोक सकते।'
क्या कहा संजय सिंह ने?
संजय सिंह ने कहा, 'योगी जी क्या बचकाना खेल रहे हैं? मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया। फिर पुलिस भेजकर मकान मालिक को धमकाया। इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता। चिंता मत करो हम आम आदमी हैं सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे, लेकिन आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूंगा। संजय सिंह ने कहा, मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण मकान मालिक परेशान हों। मैं कहीं दूसरे स्थान पर अपना कार्यालय खोल सकता है। कई लोगों के मुझे फोन आ रहे हैं, कि मेरे यहां अपना दफ्तर खोल लें।
आम आदमी पार्टी का दफ़्तर बंद कर सकते हैं योगी जी लेकिन सच की आवाज़ नही बंद हो सकती, आपके जुल्म ज़्यादती के ख़िलाफ़ बोलता रहा हूँ और बोलता रहूँगा । बचकाना खेल खेलना बंद करो, लखनऊ में हूँ गिरफ़्तार करो । pic.twitter.com/QbdSDsgYLc
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 16, 2020
क्या कहा गोमती नगर SHO ने?
इस मामले में गोमती नगर के SHO धीरज कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने किसी के पार्टी कार्यालय पर कोई ताला नहीं लगाया है। यह ताला किसने और क्यों लगाया?... इस बारे में मुझे सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस पर अनर्गल और निराधार इलजाम लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है मकान मालिक से किसी बात को लेकर कुछ विवाद हो गया हो? इस बारे में मकान मालिक से पूछताछ के बाद ही केस स्पष्ट हो सकता है।
संजय सिंह पर FIR
उधर, संजय सिंह पर यूपी में एक FIR दर्ज कराई गई है। सीएम योगी पर टिप्पणी करने को लेकर उनपर ये FIR लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ कोतवाली में दर्ज की गई है। संजय सिंह पर आरोप लगा है कि उन्होंने समाज को बांटने वाला बयान दिया है। दरअसल उन्होंने 12 अगस्त को अपने सहयोगी सभाजीत सिंह और बृजकुमारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें संजय सिंह ने आरोप लगाए थे कि यूपी सरकार में चुन-चुन को लोगों को मारा जा रहा है। ब्राह्मणों पर अत्याचार भी हो रहा है।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: डीएमसी की रिपोर्ट पर संजय सिंह ने कहा, भाजपा ने दिल्ली में हिंसा भड़काए
दैनिक भास्कर हिंदी: मैं पहले से कहता रहा हूं, भाजपा ने भड़काए दिल्ली दंगे : संजय सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: कानपुर कांड की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से हो जांच : संजय सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से, 180 प्रवासी मजदूरों को पटना ले गये आप सांसद संजय सिंह
दैनिक भास्कर हिंदी: आप सांसद संजय सिंह 33 श्रमिकों को प्लेन से आज ले जाएंगे पटना