अभी तक सिर्फ सात गेंदबाज ही टेस्ट में छू सके हैं 500 विकेट का आंकड़ा
- अभी तक सिर्फ सात गेंदबाज ही टेस्ट में छू सके हैं 500 विकेट का आंकड़ा
नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट में वो मुकाम हासिल किया, जिसे अभी तक बहुत कम गेंदबाज कर सके हैं। इस फेहिरस्त में वो मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न, ग्लैन मैक्ग्राथ, कर्टनी वॉल्श की सूची में आकर खड़े हो गए हैं।
दरअसल ब्रॉड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को क्रैग ब्रैथवेट को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। ब्रॉड से पहले सिर्फ छह गेंदबाज की टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छू पाए हैं। ब्रॉड इस सूची में सातवें स्थान पर हैं।
सबसे पहले यह आंकड़ा कर्टनी वॉल्श ने छुआ था। विंडीज के वॉल्श एक समय तक टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वॉल्श के नाम 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट हैं।
वॉल्श के बाद कुछ और गेंदबाजों ने यह मुकाम हासिल किया और अब टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैचों में कुल 800 विकेट लिए हैं।
इन तीनों के अलावा टेस्ट में 500 या उससे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में आस्ट्रेलिया के वार्न और मैक्ग्राथ, भारत के अनिल कुंबले और इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन हैं।
मुरलीधरन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में वार्न दूसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 145 मैचों में 708 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर कुंबले हैं जिनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं। फिर एंडरसन का नंबर है जो 589 विकेट ले चुके हैं।
एंडरसन के बाद मैक्ग्राथ (563) और फिर वॉल्श हैं। वॉल्श के बाद अब ब्रॉड आ गए हैं।
वहीं ब्रॉड इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। यह कुल सात गेंदबाज ही टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।
Created On :   28 July 2020 6:30 PM IST