जल्द ही बंगाल से ममता दीदी को राज्य की जनता क्वारंटीन कर देगी : धर्मेंद्र प्रधान

Soon Mamta Didi from Bengal will be quarantined by the people of the state: Dharmendra Pradhan
जल्द ही बंगाल से ममता दीदी को राज्य की जनता क्वारंटीन कर देगी : धर्मेंद्र प्रधान
जल्द ही बंगाल से ममता दीदी को राज्य की जनता क्वारंटीन कर देगी : धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला है। प्रधान ने आरोप लगाया है कि बंगाल में भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं को जबरदस्ती क्वोरंटीन किया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल के लिये भाजपा के एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुये प्रधान ने कहा, मैं दीदी को बताना चाहता हूं कि, हमारे कार्यकतार्ओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, कुछ समय की बात और है उसके बाद बंगाल की जनता आपको लंबे समय के लिए क्वोरंटीन कर देगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बंगाल अध्यात्मिक या सांस्कृतिक नेतृत्व हो, आजादी की लड़ाई हो या आजादी के बाद औद्योगिक विकास हो, देश का नाम ऊंचा किया था, लेकिन आज बंगाल का हाल क्या है? बंगाल की स्थिति क्या है ? सब को पता है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली से केन्द्र सरकार जो बंगाल में पैसा भेज रही है उसे सिंडिकेट के माध्यम से तृणमूल लूट रही हैं। लेकिन यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जितना भरोसा जनता ने मोदी जी पर किया था, उससे ज्यादा भरोसा वर्ष 2019 के चुनाव में किया, और उसमें सबसे ज्यादा भरोसा किसी प्रांत ने किया था, तो वह बंगाल था। बंगाल से 18 सांसद निर्वाचित हुए। सभी जानते हैं कि बंगाल में किस दहशत में चुनाव हुए थे। अमित शाह की रैली का स्वागत बम धमाका से किया गया था। क्या बंगाल के महापुरुषों ने इसी तरह के गणतंत्र के लिए लड़ाई की थी?

उन्होंने कहा कि बंगाल देश की औद्योगिक राजधानी मानी जाती थी, लेकिन आज प्रवासी श्रमिकों की स्थिति से लगता है कि राज्य के हालात कैसे हैं? प्रवासी श्रमिक घर लौटना चाहते थे, लेकिन उसके साथ राज्य ने सबसे ज्यादा अमानवीय व्यवहार किया है। अब प्रवासी श्रमिक टीएमसी को माफ नहीं करेंगे।

Created On :   26 Jun 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story