विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेजस्वी ने फिर नीतीश को घेरा

Tejashwi again surrounded Nitish on the demand for special status
विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेजस्वी ने फिर नीतीश को घेरा
बिहार सियासत विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पर तेजस्वी ने फिर नीतीश को घेरा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर गुरुवार को राजद के नेता तेजस्वी यादव ने फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी ने सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर वे यह मांग किससे कर रहे हैं।दिल्ली से पटना लौटने के बाद पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर नीतीश कुमार सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार विशेष राज्य का दर्जा किससे मांग रही है। सरकार में तो ये लोग हैं फिर डबल इंजन की सरकार बताए आखिर कौन देगा विशेष राज्य का दर्जा। उन्होंने कहा ये तो खुद सरकार में शामिल हैं, इनकी ही सरकार चल चल रही है।

तेजस्वी ने कहा कि राजद कई वर्षों से बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रही है। उल्लेखनीय है कि जदयू इन दिनों लगातार बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को उठा रहा है। इधर, तेजस्वी ने पटना के शेल्टर होम में कथित रूप से लड़कियों के साथ हो रहे शारीरिक शोषण से संबंधित पत्रकारों के प्रश्न पर कहा कि फिर से शेल्टर होम का मामला सामने आया है, इस मामले पर अभी जाकर विचार करेंगे कि आखिर पूरा मामला है क्या? राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन में लेने के सवाल पर तेजस्वी ने सीधे कुछ भी नहीं कहा।

(आईएएनएस)

Created On :   3 Feb 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story