पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता राणे को रायगढ़ कोर्ट ने किया बरी

Union minister and BJP leader Rane acquitted by Raigarh court on controversial statement on former CM Uddhav Thackeray
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता राणे को रायगढ़ कोर्ट ने किया बरी
महाराष्ट्र पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता राणे को रायगढ़ कोर्ट ने किया बरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी नेता नारायण राणे को महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ दिए गए एक आपराधिक मानहानि विवादित मामले में रायगढ़ कोर्ट ने बरी कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रायगढ़-अलीबाग) एस. डब्ल्यू. उगाले ने राणे को आरोपमुक्त किया है। आपको बता दें राणे के खिलाफ रायगढ़ जिले के महाड में 2021 में आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। उन्हें उनकी टिप्पणी के लिए रत्नागिरी जिले से अरेस्ट किया गया था।

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद नारायण राणे ने कोंकण में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, यात्रा के दौरान उन्होंने एक पत्रकार वार्ता में तत्कालीन सीएम ठाकरे पर विवादित बयान दिया था। कोर्ट में राणे का पक्ष रखते हुए उनके वकील ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो धर्म, नस्ल, जन्म स्थान, निवास, भाषा, जाति या समुदाय या किसी भी आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देता हो। राणे के एडवोकेट ने मामले राजनीति से प्रेरित बताया।

राणे ने कहा जोरदार तमाचा मार देता

बीजेपी नेता राणे ने ठाकरे पर टिप्पणी करते हुए कहा था, “यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) को आजादी  प्राप्ति के साल के बारे में पता नहीं है। वह अपने भाषण के दौरान यह पूछने के लिए पीछे मुड़ गए कि आजादी को कितने वर्ष हो गए हैं।  अगर मैं वहां होता, तो (उन्हें) जोरदार तमाचा मार देता। राणे ने दावा किया था कि ठाकरे 15 अगस्त पर राज्य की जनता के नाम अपने भाषण में यह भूल गए थे कि स्वतंत्रता प्राप्ति को कितने वर्ष हो गए। राणे के विवादित बयान के बाद उस समय की शिवसेना ने भारी विरोध किया। विवाद के बाद राणे के खिलाफ महाराष्ट्र में चार एफआईआर दर्ज हुई थीं।

 

Created On :   2 April 2023 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story