यूपी विधान परिषद उपचुनाव : सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज
By - Bhaskar Hindi |3 Aug 2022 5:54 AM IST
उत्तर प्रदेश यूपी विधान परिषद उपचुनाव : सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज
हाईलाइट
- कोल का नामांकन रद्द
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार कीर्ति कोल का 11 अगस्त को विधान परिषद (विधान परिषद) के उपचुनाव के लिए नामांकन मंगलवार को खारिज कर दिया गया। रिटर्निंग ऑफिसर के अनुसार कोल का नामांकन उम्र के आधार पर रद्द किया गया है।
उन्होंने अपनी उम्र 28 वर्ष बताई थी जबकि विधान परिषद के चुनाव के लिए न्यूनतम आयु सीमा 30 वर्ष है। कोल का नामांकन रद्द होने के साथ ही, भाजपा के दो उम्मीदवार धर्मेंद्र सेंथवर और निर्मला पासवान का उच्च सदन के लिए निर्विरोध निर्वाचित होना तय है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   2 Aug 2022 4:32 PM IST
Next Story