75 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले क्लब में शामिल होगा यूपी

UP will join the club of providing tap connections to 75 lakh families
75 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले क्लब में शामिल होगा यूपी
हर घर जल योजना 75 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले क्लब में शामिल होगा यूपी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना 75 लाख परिवारों तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर तेजी से अग्रसर है। योगी सरकार बहुत जल्द इस आंकड़े को पार करने जा रही है। प्रदेश में 71 लाख से अधिक घरों तक नल से जल पहुंच चुका है। प्रतिदिन विभाग 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन दे रहा है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग आजादी के अमृत महोत्सव पर 26 जनवरी को यूपी में 75 लाख परिवारों को नल से जल का तोहफा देने जा रहा है। लक्ष्य प्राप्ति के साथ यूपी ग्रामीणों को सर्वाधिक मात्रा में नल से जल देने वाला टॉप-5 राज्य बन जाएगा।

अभी तक इस लक्ष्य को पाने वाले राज्यों में बिहार, महाराष्ट्र और गुजरात हैं। आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु (73,52,394) भी इस दौड़ में यूपी से कुछ कदम आगे चल रहा है। इस उपलब्धि को जमीन पर उतारने में जुटी टीम को नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग सम्मानित करने जा रहा है। प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कार्यक्रम आयोजित कर बेहतरीन काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के निर्देश जारी किये हैं।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना उन्नति के शिखर को छू रही है और नित्य नए कीर्तिमान गढ़ रही है। प्रदेश के लिये गर्व का विषय है कि हम बहुत जल्द 75 लाख ग्रामीण परिवारों तक नल से जल पहुंचाने वाले क्लब में शामिल होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य के हर ग्रामीण परिवार को जल से जोड़ने का अभियान जन आंदोलन का रूप ले चुका है। नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पूरी टीम ने अथक प्रयास कर योजना को रफ्तार दी है। बेहतर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आयोजन कर सरकार बहुत जल्द सम्मानित करने जा रही है।

75 लाख परिवारों को नल कनेक्शन देने वाले क्लब में शामिल राज्य

राज्य परिवार जिनको मिला नल से जल

बिहार 1,54,13,099

महाराष्ट्र 1,05,94,434

गुजरात 91,18,449

ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने में यूपी इन राज्यों से आगे

राज्य परिवार जिनको मिला नल से जल

आंध्र प्रदेश 64,94,931

कर्नाटक 60,86,519

मध्य प्रदेश 55,79,425

तेलंगाना 53,97,543

वेस्ट बंगाल 53,61,219

उड़ीसा 49,56,860

पंजाब 34,24,433

केरल 32,24,841

राजस्थान 32,47,758

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   14 Jan 2023 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story