- Dainik Bhaskar Hindi
- Politics
- Uttar Pradesh government changed the names of many cities, now their demand is rising
दैनिक भास्कर हिंदी: योगी सरकार अब बदलेगी फिरोजाबाद का नाम, अलीगढ़ का नाम बदले की भी तैयारी! जानिए क्या होंगे नए नाम?

हाईलाइट
- चूड़ियों के शहर का नाम बदलने की तैयारी में योग!
- तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ का भी बदल सकता है नाम!
डिजिटल डेस्क, फिरोजाबाद। उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में जिलों का नाम बदलने की मांग फिर उठने लगी है। योगी सरकार में अब फिरोजाबाद का नाम बदलने की मांग उठने लगी है। कांच की चूड़ियों की वजह से दुनियाभर में मशहूर फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर करने की मांग की जा रही है। ब्लॉक प्रमुख डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व में ये मांग की जा रही है। खास बात ये है कि जिला पंचायत ने भी इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। आगे का फैसला सरकार के पाले में है। लेकिन अब अलीगढ़ के नाम को बदलने की भी मांग उठी है। फिरोजाबाद के अलावा बीजेपी और उनसे जुड़े संगठनों ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरीगढ़ करने की मांग भी की है।
इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया गया
2018 में योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इसके बाद कुंभ मेले का भव्य आयोजन किया गया था। योगी सरकार ने इस मेले को खास बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ी थी। श्रद्धालुओं ने भी कुंभ मेले की जमकर तारीफ की थी। सरकार ने साल 2020 में रेलवे स्टेशन के नाम भी बदल दिए। अब इलाहाबाद जंक्शन प्रयागराज जंक्शन हो गया है। इलाहाबाद सिटी स्टेशन राम बाग और इलाहाबाद छिवकी स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है।
योगी सरकार ने सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला
2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला। अगस्त 2018 को केंद्र ने योगी सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दी, और मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया गया।
फैजाबाद बन गया अयोध्या
राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से पहले ही योगी सरकार ने अयोध्या के विकास के लिए अपना खजाना खोल दिया था। अयोध्या में दिवाली का ऐसा जश्न मनाया गया कि मानो भगवान राम अधर्म का नाश कर वापस आये हैं। दिवाली पर इतने दीप जलाए गए कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया। फिर योगी सरकार ने फैजाबाद जिले का नाम अयोध्या जिला ही कर दिया।
इन शहरों के नाम बदलने की मांग उठी
यूपी में धार्मिक आधार पर नाम बदलने का जो चलन शुरू हुआ है। अब कई शहरों से उनके नाम बदलने की मांग उठ रही है। आरएसएस से संगठनों ने अलीगढ़ का नाम बदलकर के हरीगढ़ करने की मांग उठाई है। अलीगढ़ का नाम बदलने की बीजेपी की पुरानी मांग रही है। कल्याण सिंह जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब भी अलीगढ़ का नाम बदलने का प्रयास किया गया था। शहरों की एक लंबी सूची है, जिनका नाम बदलने की आवाज उठ रही है। इसमें आगरा को अग्रवन, आजमगढ़ को आर्यमगढ़, गाजीपुर को गाधिपुरी, सुल्तानपुर को कुशभवन शामिल हैं।
टैगोर के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दी श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने टैगोर को पुण्यतिथि पर किया सादर सुमिरन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय संस्कृति के उद्गाता गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और टैगोर विश्व कला व संस्कृति केन्द्र द्वारा उनके जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और एकला चलो रे गीत की प्रस्तुति कर उनका पुण्य स्मरण किया। गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 7 अगस्त को रहती है इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार 6 अगस्त को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कथा सभागार में मनोज नायर के निर्देशन में नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नाट्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर संतोष कौशिक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एकला चलो रे गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व टैगोर के चित्र और प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पैठिया, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली के सीनियर हेड, स्टेट इंगेजमेंट एंड ऑपरेशन डाॅ. सोवनिष कुरियाकोसे एवं मानविकी एवं उदार कला संकाय की डीन एकेडमिक डाॅ. संगीता जौहरी विषेष रूप से उपस्थित थी। सभी आमंत्रित अतिथियों ने गुरुदेव के कार्यों और विचारों पर बात की। कार्यक्रम का संचालन नाट्य विद्यालय के समन्वयक विक्रांत भट्ट ने किया। आभार डा. मौसमी परिहार ने माना।
टीकाकरण महाभियान में लगे 300 से अधिक टीके: आरएनटीयू मेंराष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आवाज़ के सहयोग से हुआ दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत एवं भारत सरकार की मंशानुरूप कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन में गैर सरकारी संगठन आवाज़ के सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कोरोना के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन विश्वविद्यालयीन स्टाफ सहित स्थानीय 190 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाया गया।
टीकाकरण की शुरुआत डीन ऑफ अकेडमिक डॉ संजीव कुमार गुप्ता को डोज़ लगाकर की गई। वहीं दूसरे दिन टीकाकरण की शुरुआत डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय वैशाली के कुलाधिपति मान. डॉ वी के वर्मा को बूस्टर डोज़ लगाकर की गई। साथ प्रो वाइस चांसलर डॉ संगीता जौहरी की उपस्थिति में 125 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह एवं डॉ रेखा गुप्ता तथा पीआरओ श्री विजय प्रताप ने भी डोज़ लगवाकर अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक अविनाश चौहान तथा स्वीटी बाला ने बूस्टर डोज़ के फायदे बताए। आवाज़ के इस सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रम्हप्रकाश पेठिया ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में चिकित्सा एवं पैरामेडिकल विभाग का भी सहयोग रहा। मुख्य भूमिका दलनायिका चित्रांशी मीना, मोना लोधी, दीक्षा पटेल, अविनाश कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार इत्यादि की रही।
क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 89 अंक ऊपर, निफ्टी 17400 के नीचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 अगस्त 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला परंतु आरबीआई के द्वारा प्रमुख ब्याज दरों, रेपो रेट में 50 आधार अंक बढ़ाये जाने, इनके 2019 वर्ष के स्तर तक आ जाने तथा चीन के द्वारा ताइवान की वायु सीमा के अतिक्रमण के समाचारों के कारण तेजी टिक नहीं पाई एवं उतार- चढ़ाव के सत्र में अंत में बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.13 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.50 अंक यानी कि 0.09% की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 165.05 अंक बढ़कर 37920.60 पर सत्र की समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में 26 हरे रंग में रहे। इंडिया विक्स 1.77 प्रतिशत गिर 18.92 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में पावर, ऑटो सूचकांक प्रत्येक 1 प्रतिशत से अधिक गिरे जबकि फाइनेंसियल तथा ऑटो में खरीदारी दिखी।निफ्टी के शेयरों में अल्ट्राटेक, श्रीसीमेंट, यूपीएल, पावर ग्रिड में सर्वाधिक लाभ रहा जबकि हिंडाल्को, ब्रिटानिया, एमएंडएम, आयशर मोटर, रिलायंस में सबसे अधिक हानि रही।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने डोजी कैंडल स्टिक प्रारूप बनाया है जो खरीदार एवं बिकवाल, दोनों के मध्य अनिर्णय की मनोस्थिति दर्शाता है।निफ्टी ने 17500 के मनोवैज्ञानिक स्तर तथा फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर अवरोध का सामना किया है, अगली तेजी की तीव्र चाल के लिए इन स्तरों को पार करना अत्यंत आवश्यक है। निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज तथा सुपर ट्रेंड स्तर के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है जो और भी तेजी के लिए शक्तिकारक है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ो में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 17600 पर है जबकि पुट में यह 17000 पर है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो निफ्टी में शक्ति का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 17100 है जबकि 17500 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37500 तथा अवरोध 38500 है। कुलमिला कर ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिख सकती है।
17500 के ऊपर ही नई बड़ी खरीदारी दिख सकती है।चीन एवं ताइवान के मध्य भूराजनीतिक तनाव पर निकट की दृष्टि रखे एवं अपने खरीदारी तथा बिकवाली में इसको महत्व दें। अभी तक मार्केट ब्याज दर वृद्धि एवं चीन ताइवान तनाव जैसी नकारात्मक समाचारों को भी पचा ले रहा है परंतु कोई बड़ा नकारात्मक समाचार बिकवाली ला सकता है। अपने सौदों में कड़ा स्टॉप लॉस रखें।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: यूपी विधानसभा दंगल में उतरेंगे बड़े चेहरे, योगी भी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
दैनिक भास्कर हिंदी: पेगासस जासूसी मामला : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- झूठे आरोपों से विपक्ष देश को बदनाम कर रहा है
दैनिक भास्कर हिंदी: बकरीद से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुनाया बड़ा फरमान, कुर्बानी पर दिए निर्देश
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काशी को दुनिया में मिली नई पहचान - CM योगी
दैनिक भास्कर हिंदी: ओवैसी का यू-टर्न: पहले दिया था CM योगी को चैलेंज, अब बात से पलटे, कहा- बात निजी नहीं सियासी विरोधी की थी