वेंकैया नायडू ने चेन्नई खेल संस्थान में खेला बैडमिंटन

Venkaiah Naidu plays badminton at Chennai sports institute
वेंकैया नायडू ने चेन्नई खेल संस्थान में खेला बैडमिंटन
Chennai वेंकैया नायडू ने चेन्नई खेल संस्थान में खेला बैडमिंटन
हाईलाइट
  • वेंकैया नायडू ने चेन्नई खेल संस्थान में खेला बैडमिंटन

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को बैडमिंटन रैकेट उठाया और यहां स्थानीय खिलाड़ियों के साथ खेल का आनंद लिया। नायडू ने अपने व्यस्ततम कार्यक्रम से समय निकालकर बुधवार को स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेला।

मंगलवार को यहां पहुंचे नायडू वेलाचेरी स्थित तमिलनाडु परिसर के खेल विकास प्राधिकरण गए और वहां कुछ स्थानीय खिलाड़ियों के साथ खेलने लगे। उन्होंने बाद में ट्वीट किया, चेन्नई के वेलाचेरी में तमिलनाडु के खेल विकास प्राधिकरण परिसर में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलने का आनंद लिया।

 

आईएएनएस

Created On :   8 Sept 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story