Big statement of Nishikant Dubey: 'उनकी और मेरी विचारधारा रेल की पटरी जैसी, मिल जाए तो एक्सीडेंट...', ओवैसी पर निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

उनकी और मेरी विचारधारा रेल की पटरी जैसी, मिल जाए तो एक्सीडेंट..., ओवैसी पर निशिकांत दुबे का बड़ा बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनके और ओवैसी के बीच विचारधारा की लड़ाई है जो कि आगे भी रहेगी। लेकिन यदि व्यक्तिगत तौर पर बात करें तो वे सालों से मेरे करीब मित्र हैं। उनके साथ कोई लव-हेट का रिलेशन नहीं है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा, 'ओवैसी के साथ मेरी विचारधारा की लड़ाई है जो रहेगी। जहां तक व्यक्तिगत सवाल है तो पार्लियामेंट में मेरे यदि कुछ बड़े करीबी मित्र हैं, पारिवारिक मित्र हैं तो उसमें ओवैसी भी एक हैं। आज से नहीं हैं, वर्षों से हैं।'

हमारी विचारधारा रेल की पटरी जैसी..

निशिकांत दुबे ने कहा, "ओवैसी जिस विचारधारा को रिप्रजेंट करते हैं वो मुसलमानों के लिए अल्ट्रा राइटिस्ट की तरह है। मेरी विचारधारा और ओवैसी की विचारधारा रेल की उस पटरी की तरह है जो एक साथ मिल जाए तो एक्सीडेंट हो जाएगा। वो अलग चलते हैं, हम अलग चलते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरी विचारधारा सेक्लुयर है जो कहती है कि इस देश को आगे बढ़ाना है लेकिन तुष्टिकरण किसी का न हो। मुसलमानों को कांग्रेस की सरकार ने जो कई जगह अलग से अधिकार दिए हैं वो नहीं होने चाहिए। रिजर्वेशन मुसलमानों को देते हैं, वो नहीं होना चाहिए।"

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का काला चिट्ठा दुनिया को बताने के लिए मोदी सरकार ने सांसदों के डेलीगेशन को अलग-अलग देशों में भेजा था। जिस डेलिगेशन टीम में निशिकांत दुबे थे, उसमें असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल थे। ये बात किसी ने नहीं छुपी है कि राजनीतिक रूप से ओवैसी और निशिकांत एक दुसरे के धुर विरोधी हैं।

Created On :   18 July 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story